फ्रेंच ओपन 2019 के विजेताओं की सूची इस प्रकार है:
पुरुष सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में स्पेन के राफेल नडाल ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से हराया।
महिला सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की एश्ली बार्टी ने चेक गणतंत्र की मार्केटा वोंद्रोसोव को 6-1, 6-3 से हराया।
पुरुष डबल्स के फाइनल मुकाबले में जर्मनी के केविन क्रैविट्ज़ और एंड्रियास माइस ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी और फैब्रिस मार्टिन को 6-2, 7-6 (7-3) से हराया।
महिला डबल्स के फाइनल मुकाबले में टिमी बैबोस (हंगरी) और क्रिस्टीना म्लैदेनोविच (फ्रांस) ने चीन की डुआन यिंगिंग और झेंग सिसई को 6-2, 6-3 से हराया। .
मिक्स्ड डबल्स के फाइनल मुकाबले में इवान डॉडिग (क्रोएशिया) और लतिशा चैन (चीनी ताइपी) ने गैब्रिएला डाब्रोव्स्की (कनाडा) और मेट पाविक (क्रोएशिया) को 6-1, 7-6 (7-5) से हराया।