विंबलडन चैंपियशिप 2019 के विजेताओं की सूची इस प्रकार है:
- पुरुष सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को 7-6, 1-6, 7-6, 4-6, 13-12 से हराया।
- महिला सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में रोमानिया की सिमोना हालेप ने अमेरिका की सेरेना विलियम्स को 6-2, 6-2 से हराया।
- पुरुष डबल्स के फाइनल मुकाबले में कोलंबिया के हुआन सेबेस्टियन काबल और रॉबर्ट फराह ने फ्रांस के निकोलस माहुत और एडुआर्ड रोजर-वासेलिन को 6-7, 7-6, 7-6, 6-7, 6-3 से हराया।
- महिला डबल्स के फाइनल मुकाबले में सीह सू-वेई (चीनी ताइपी) और बारबोरा स्ट्राइकोवा (चेक गणराज्य) ने गैब्रिएला डाब्रोवास्की (कनाडा) और जू यिफान (चीन) को 6-2, 6-4 से हराया। .
- मिक्स्ड डबल्स के फाइनल मुकाबले में इवान डोडिच (क्रोएशिया) और लतिशा चैन (चीनी ताइपी) ने रॉबर्ट लिंडस्टेड्ट (स्वीडन) और जेलेना आस्तापेंको (लतवीया) को 6-2, 6-3 से हराया।