रोम एटीपी चैलेंजर के क्वार्टर-फाइनल में पहुंचे भारत के सुमित नागल

25 वर्षीय सुमित अपने करियर में दो एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट जीत चुके हैं।
25 वर्षीय सुमित अपने करियर में दो एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट जीत चुके हैं।

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल इटली में हो रहे रोम चैलेंचर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर-फाइनल में पहुंच गए हैं। गार्डन ओपन के नाम से मशहूर इस एटीपी टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में सुमित ने इटली के फॉस्टो टबाको को आसानी से 6-3, 6-0 से मात दी। सुमित मौजूदा समय में सर्वोच्च सिंगल्स रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।

एटीपी रैंकिंग में 347वें नंबर पर काबिज सुमित के लिए विश्व नंबर 495 फॉस्टो को हराना आसान रहा। पहले सेट में विरोधी खिलाड़ी की सर्विस दो बार ब्रेक करने वाले सुमित ने दूसरे सेट में फॉस्टो को कोई मौका नहीं दिया और आसानी से दूसरा सेट जीत मैच अपने नाम कर लिया। 25 वर्षीय सुमित इस चैलेंजर टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ तक क्वालीफ़ायर राउंड जीतकर पहुंचे हैं।

अब क्वार्टर-फाइनल में सुमित का मुकाबला नीदरलैंड्स के 22 वर्षीय खिलाड़ी मैक्स हूकस से होगा। मैक्स की एटीपी रैंकिंग 303 है और सुमित को उनके खिलाफ कड़ी चुनौती मिल सकती है। हार्ड कोर्ट पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के जरिए अधिकतम 75 रैंकिंग प्वाइंट विजेता खिलाड़ी को मिल सकते हैं और यह सुमित समेत सभी भाग लेने वाले प्लेयर्स की रैंकिंग में सुधार के लिए कारगर सिद्ध हो सकता है। सुमित इसी महीने इटली में ही हुए रोसेटो देगली टूर्नामेंट के दूसरे दौर तक पहुंचे थे। इस साल जनवरी में भारत में आयोजित हुए चेन्नई ओपन चैलेंजर टूर्नामेंट में सुमित ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और वो इस सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। ऐसे में सुमित रोम चैलेंजर को जीत सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास कर रहे हैं। साल 2015 में सुमित ने विम्बल्डन में बालक वर्ग का डबल्स खिताब जीता था। इसके अगले ही साल देश की डेविस कप टीम में शामिल होने में भी कामयाब रहे थे। साल 2017 में सुमित ने बेंगलुरु ओपन चैलेंजर के रूप में पहला एटीपी चैलेंजर खिताब हासिल किया था जबकि 2019 में अर्जेंटीना में दूसरा चैलेंजर खिताब हासिल किया।