मेड्रिड ओपन - अपने पहले मैच में जीत के साथ प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचे नडाल, ज्वेरेव भी अगले दौर में

दूसरे दौर में जीत के बाद उत्साह दिखाते राफेल नडाल।
दूसरे दौर में जीत के बाद उत्साह दिखाते राफेल नडाल।

पूर्व विश्व नंबर 1 और 21 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्पेन के राफेल नडाल मेड्रिड ओपन के अंतिम 16 में पहुंच गए हैं। पहले दौर में बाई पाने वाले विश्व नंबर 4 खिलाड़ी नडाल ने दूसरे दौर के अपने मुकाबले में सर्बिया के मियोमिर केसमानोविच को 6-1, 7-6 से मात देते हुए तीसरे राउंड में स्थान पक्का किया।

नडाल के नाम 5 बार मेड्रिड ओपन का खिताब जीतने का रिकॉर्ड है। उन्होंने साल 2005 में 18 साल की उम्र में सबसे पहले ये टाइटल जीता था। इसके बाद 2010, 2013, 2014 और आखिरी बार 2017 में मेड्रिड ओपन पुरुष सिंगल्स खिताब जीतने में कामयाब रहे थे। नडाल 3 बार साल 2009, 2011 और 2015 में इस एटीपी 1000 टूर्नामेंट के उपविजेता भी रह चुके हैं। तीसरे दौर में नडाल का सामना बेल्जियम के डेविड गोफिन से होगा। एटीपी रैंकिंग में 60वें नंबर पर काबिज गोफिन ने नीदरलैंड के बॉटिक जैंडशल्प को दूसरे दौर में 6-4, 6-2 से मात दी।

नडाल के अलावा दूसरी वरीयता प्राप्त गत चैंपियन जर्मनी के एलेग्जेंडर ज्वेरेव ने भी प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। ज्वेरेव ने क्रोएशिया के मारिन सिलिच के खिलाफ तीन सेट तक चले मैच में पहला सेट हारने के बाद 4-6, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की। ज्वेरेव साल 2018 में भी मेड्रिड ओपन जीत चुके हैं।

पूर्व विश्व नंबर 9 स्पेन के रॉबर्टो बॉतिस्ता भी प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। बॉतिस्ता ने दूसरे दौर में ब्रिटेन के डेनिल ईवान्स को 3-6, 7-5, 6-4 से हराते हुए अंतिम 16 में स्थान पक्का किया। पांचवी वरीयता प्राप्त नॉर्वे के कैस्पर रूड को सर्बिया के डुसान लाजोविच ने तीन सेट तक चले मैच में 7-6, 2-6, 6-4 से हराते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। पिछले साल रूड सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।