US Open 2016 राउंड अप: सेरेना विलियम्स और एंडी मरे ने अगले दौर में प्रवेश किया

साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन के दूसरे दिन महिला और पुरुष सिंगल्स के काफी सारे मुकाबले देखने को मिले। महिलाओं में पहली रैंक वाली सेरेना विलियम्स तो वहीं पुरुषों में हाल ही में गोल्ड मेडल जीतने वाले ब्रिटेन के एंडी मरे ने अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रेवश किया। इसके अलावा जुआन मार्टिन डैल पोट्रो ने भी अपना मैच जीता। ऑस्ट्रेलियाई के 14 वरीयता प्राप्त निक किरगियोस ने बेडेने को सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में अपना स्थान पक्का किया। दूसरी वरीयता प्राप्त और रियो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट ब्रिटेन के एंडी मरे ने चेक रिपब्लिक के लूकस रोसोल को बड़ी ही आसानी से 6-3, 6-2, 6-2 से मात दी। इस जीत के साथ ही एंडी मरे दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी डॉमीनिक थीम को साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम के पहले मैच में कड़े मुकाबला का सामना करना पड़ा। उन्होंने जे. मिलमैन को 5 सेटों तक चले मुकाबले में 6-3, 2-6, 5-7, 6-4, 6-3 से हराया। फ्रांस के 30वीं रैंक वाले जाइल सिमोन ने रॉडेक स्टैपनिक को 6-3, 6-1, 6-4 से हराया। रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डैल पोट्रो ने हमवतन खिलाड़ी स्वार्ट्ज़मैन को 6-4, 6-4, 7-6 से करारी शिकस्त दी। इसके अलावा अमेरिका के स्टीव जॉनसन, ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टॉमिच, क्रोएशिया के इवो कार्लोविच ने अपने-अपने मैच जीतक अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं महिला सिंगल्स मुकाबलों की बात करें तो पहली वरीयता प्राप्त अमेरिका की स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने पहले राउंड के मैच में रूस की एकातेरेना माकारोवा को 6-3, 6-3 से हराया। पौलेंड की चौथी वरीयता प्राप्त एग्नीएस्का रादावांस्का ने अमेरिका की पेगुला को बड़ी ही आसानी से 6-1, 6-1 से मात दी। सेरेना विलियम्स की बहन और छठी वरीयता प्राप्त वीनस विलियम्स ने भी अपना मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now