WFI यौन शोषण प्रकरण में विरोध पर बैठे पहलवानों ने IOA की अध्यक्ष पीटी ऊषा को लिखित में दी शिकायत

धरने पर बैठे पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक।
धरने पर बैठे पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक

दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे देश के टॉप पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ यानी WFI के खिलाफ लिखित में शिकायत भारतीय ओलंपिक संघ को सौंपी है। बकायदा आधिकारिक पत्र लिखकर IOA की नवनियुक्त अध्यक्ष 'उड़नपरी' पीटी ऊषा को शिकायतों से रूबरू करवाया गया है। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया जैसे पहलवान तीन दिनों से WFI के खिलाफ मोर्चा खोलकर धरने पर बैठे हैं। पहलवानों ने महिला पहलवानों के साथ शोषण की शिकायत प्रमुखता से की है।

पहलवानों ने अपनी लिखित शिकायत में WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कई युवा पहलवानों की ओर से यौन शोषण किए जाने की बात कही है। इसके साथ ही भारतीय कुश्ती महासंघ में वित्तीय अनियमितताओं के होने का भी दावा किया है। टोक्यो ओलंपिक में मेडल नहीं ला पाने के कारण पहलवान विनेश फोगाट को मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की शिकायत का उल्लेख भी चिट्ठी में है। यही नहीं शिकायत भरी चिट्ठी में यह भी बताया गया है कि राष्ट्रीय कैम्प में उनके साथ जो कोच और अन्य स्टाफ रखा जाता है वह भी अपने काम में दक्ष नहीं है।

Allegations levelled by wrestlers are serious in nature. Taking swift action, Govt of India sent a notice to WFI and sought a reply within 72 hours. I will try to meet the wrestlers after I reach Delhi. We will talk & listen to them: Union Sports Min Anurag Thakur, in Chandigarh https://t.co/mNmdPyIiVR

पहलवानों ने पत्र में अपनी मांग रखते हुए कहा है कि यौन शोषण के मामले में एक विशेष समिति IOA के द्वारा बनाई जाए। इसके साथ ही बृजभूषण शरण सिंह के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की मांग करते हुए मौजूदा WFI को पूरी तरह भंग किए जाने की मांग की गई है। पहलवानों के साथ बातचीत कर एक नई समिति के गठन की मांग भी रखी गई है जो देश में कुश्ती की देखरेख करे।

As IOA President, I've been discussing the current matter of wrestlers with the members and for all of us the welfare and well being of the athletes is the top most priority of IOA. We request athletes to come forward and voice their concerns with us. (1/2)

इस चिट्ठी पर दो बार की विश्व चैंपियनशिप मेडलिस्ट विनेश फोगाट, ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पुनिया, रियो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक, टोक्यो ओलंपिक सिल्वर और कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट रवि कुमार और कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान दीपक पुनिया ने हस्ताक्षर किए हैं।

(2/2) We will ensure a complete investigation to ensure justice. We also have decided to form a special committee to deal with such situations that may arise in the future, for swifter action.

IOA की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने अपनी ओर से पहलवानों को आश्वासन दिया है कि उनकी शिकायतों का पूरा संज्ञान लिया जाएगा और उचित एक्शन लिया जायेगा। पहलवानों ने प्रकरण में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मुलाकात की जिसके बाद खेल मंत्रालय ने WFI से जवाब मांगा है। फिलहाल बृजभूषण शरण सिंह ने इस्तीफा देने से इंकार किया है।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment