WWE Elimination Chamber के इतिहास के 10 सबसे बड़े सरप्राइज, देखें जबरदस्त वीडियो

10 most surprising moments wwe elimination chamber
WWE Elimination Chamber के 10 सबसे बड़े सरप्राइज

WWE: WWE के इतिहास में सबसे पहला एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच 2002 सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में हुआ था। वहीं Elimination Chamber को 2010 में एक प्रीमियम लाइव इवेंट का दर्जा दिया गया था।

पिछले 2 दशकों से भी ज्यादा समय से ये मैच फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है, जिसमें समय-समय पर चौंकाने वाले लम्हे भी देखने को मिलते रहे हैं। इस आर्टिकल में आइए Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में देखने को मिले 10 सबसे बड़े सरप्राइज के बारे में जानते हैं।

youtube-cover

WWE Elimination Chamber के 10 सबसे बड़े सरप्राइज

-2020 में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए Elimination Chamber मैच हुआ। इस मुकाबले में एक मौके पर ओटिस, डॉल्फ जिगलर को भागते हुए टक्कर मारना चाहते थे लेकिन जिगलर अपनी जगह से हट गए थे। इस कारण ओटिस शीशे के चैंबर को तोड़ते हुए रिंग से बाहर जा गिरे थे।

-Elimination Chamber 2021 के समय बैड बनी 24/7 चैंपियन थे और उस प्रीमियम लाइव इवेंट में उन्होंने द मिज़ के पास कोई चैंपियनशिप ना होने का मजाक बनाया था। इस सैगमेंट में बैड बनी ने मिज़ को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था।

-2011 में हुए Elimination Chamber मैच में सीएम पंक के चैंबर का शीशा बीच में अटक गया था, वहीं रैंडी ऑर्टन पहले से उन्हें सबक सिखाने की फिराक में थे। पंक की इस हालत का फायदा उठाकर द वाइपर ने उनपर खतरनाक तरीके से हमला कर दिया था।

-2018 में हुए विमेंस Elimination Chamber मैच में साशा बैंक्स ने पॉड के ऊपर खड़े होकर बेली को किक लगाकर धोखा दिया था, जिसे देख क्राउड भी चौंक उठा था।

youtube-cover

-WWE Elimination Chamber 2020 में एजे स्टाइल्स समेत द ओसी के सभी मेंबर्स एलिस्टर ब्लैक को मिलकर पीट रहे थे तभी द अंडरटेकर ने वापसी करते हुए सबको बड़ा सरप्राइज दिया था। यहां से WrestleMania 36 के लिए एजे स्टाइल्स vs अंडरटेकर फिउड की शुरुआत हुई थी।

-2023 में यूएस चैंपियनशिप के लिए Elimination Chamber मैच हो रहा था, जिसके अंतिम क्षणों में सैथ रॉलिंस जीत के बहुत करीब आ गए थे लेकिन तभी लोगन पॉल ने उनपर हमला कर सबको चौंका दिया था।

-Elimination Chamber 2018 में रोंडा राउजी का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हो रहा था। इस सैगमेंट में राउजी ने ट्रिपल एच को उठाकर टेबल पर पटक दिया था।

youtube-cover

-2010 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हो रहे Elimination Chamber मैच में शॉन माइकल्स ने चुपके से चैंबर के अंदर एंट्री लेकर द अंडरटेकर पर हमला कर दिया था। इसी हमले के कारण क्रिस जैरिको जीत दर्ज कर पाए थे।

-Elimination Chamber 2015 में केविन ओवेंस ने 19 मिनट से ज्यादा देर तक चले मेन रोस्टर पर अपने पहले मैच में जॉन सीना को क्लीन तरीके से हराकर सबको बहुत बड़ा सरप्राइज दिया था।

-2021 में ड्रू मैकइंटायर ने Elimination Chamber मैच में अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। मैच के बाद बॉबी लैश्ले ने मैकइंटायर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था तभी तत्कालीन मिस्टर Money in the Bank द मिज़ ने कैश-इन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की थी

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications