# 8 रे मिस्टीरियो (1 घंटा)
रे मिस्टीरियो प्रो रेसलिंग बिजनेस में अब तक के सबसे महान रेसलर्स में से एक है। इस समय भी वह WWE के अंदर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। 2011 में सीएम पंक के कंपनी से जाने के बाद WWE चैंपियनशिप के लिए कंपनी ने रॉ ब्रांड पर एक टूर्नामेंट आयोजित किया था और इस टूर्नामेंट के अंत में मिस्टीरियो ने द मिज़ को हरा दिया था।
यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते Raw में देखने को मिल सकती है
रे मिस्टीरियो के इस टाइटल को जीतने के कुछ समय बाद ही जॉन सीना मिस्टीरियो को उनके द्वारा हाल ही में जीते गए इस टाइटल के लिए चैलेंज करते हैं और इस मैच में जॉन सीना जीत जाते हैं। इस प्रकार मिस्टीरियो को इस चैंपियनशिप को एक घंटे में हार जाते हैं।
# 7 रैंडी ऑर्टन (22 मिनट 55 सेकंड तक)
WWE चैंपियनशिप के सबसे छोटे टाइटल रन में अगला नाम 'द वाइपर' रैंडी ऑर्टन का है। 2007 में आयोजित हुए नो मर्सी पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए कंपनी का वास्तविक प्लान यह था कि इस इवेंट में रैंडी ऑर्टन इस टाइटल के लिए जॉन सीना को चैलेंज करेंगे लेकिन जॉन सीना के चोटिल होने की वजह से इस टाइटल को विंस ने रैंडी ऑर्टन को दे दिया था।
इसके बाद ट्रिपल एच ने WWE चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन को एक मैच के लिए चैलेंज कर दिया था और इस मैच में ट्रिपल एच ने जीत हासिल की। इस प्रकार रैंडी ऑर्टन इस टाइटल को अपने पास केवल 22 मिनट 55 सेकंड तक ही रख पाए।
#6 रोमन रेंस (5 मिनट 14 सेकंड)
WWE द्वारा आयोजित सर्वाइवर सीरीज़ पीपीवी 2015 में WWE चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़( वर्तमान AEW में जॉन मोक्सली) देखने को मिला था। इस मैच के अंत में रोमन रेंस ने जीत हासिल की थी और इसके बाद रोमन को बधाई देने आए ट्रिपल एच को स्पीयर दे दिया था लेकिन इस मैच के बाद शेमस ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर लिया था। इस प्रकार रोमन इस टाइटल को केवल 5 मिनट और 14 सेकंड तक ही अपने पास रख पाए।
#5 डेनियल ब्रायन (4 मिनट 7 सेकंड)
समरस्लैम पीपीवी 2013 में WWE चैंपियनशिप के लिए डेनियल ब्रायन ने जॉन सीना को चैलेंज किया था और इसके बाद इस इवेंट के मेन इवेंट मैच में इन दोनों के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में गेस्ट रेफरी ट्रिपल एच थे और डेनियल के मैच जीतने के कुछ समय बाद ही रैंडी ऑर्टन ने रिंग में आकर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर लिया था। इस प्रकार डेनियल इस टाइटल को अपने पास केवल 4 मिनट 7 सेकंड तक ही रख पाए।
यह भी पढ़ें: 5 ऐतिहासिक WWE मैच जिनमें माइक किओडा ने रेफरी की भूमिका निभाई थी