WWE ने गुजरे हुए दिन में फैंस को चौंकाने वाला एक पल दिया जब उन्होंने एकाएक कई रेसलर्स को रिलीज कर दिया। इनमें से कुछ बेहद बड़े नाम थे और अपने लिए एक नई कहानी की शुरुआत करने वाले थे। इन रेसलर्स के नाम सुनकर फैंस के साथ साथ रेसलिंग को जानने वाले भी काफी हैरान थे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने बड़े खिलाड़ियों को मैच के लिए चुनौती दी हैइनमें से एक एलिस्टर ब्लैक ने अपनी WWE रिलीज के बाद स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ट्विच पर आकर इस रिलीज के साथ साथ कंपनी में बिताए गए समय पर बात की। इस दौरान उन्होंने कई बातों को बताया जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। आइए बिना वक्त गवाएं उन बातों पर एक नजर डालते हैं।Aleister Black (Tommy End) is on Twitch RIGHT NOW chilling on Zelina's Twitch channel.That's one way around the no-compete 😂😂 pic.twitter.com/AI26TEkqZn— Wrestle Critic (@WrestleCritic) June 2, 2021#10 WWE NXT में वापस जाने के उनके आइडिया को नकारा नहीं गया थाAs only @WWEAleister can. #NXTTakeOver pic.twitter.com/cneMR7s1Xr— WWE NXT (@WWENXT) January 27, 2019एलिस्टर ब्लैक ने जब 2020 के नवंबर महीने में NXT में जाने की इच्छा जाहिर की थी तो कई रेसलिंग के जानकारों ने ये बात साझा की थी कि कंपनी ने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया है। एलिस्टर ने इस बात से इंकार किया और कहा कि ऐसा नहीं था और जो बात बताई गई थी उसमें से पंचानवे प्रतिशत मनगढ़ंत थी।ये भी पढ़ें: 5 WWE रेसलर्स जिन्होंने एक ड्रेस को सिर्फ एक बार ही पहना हैब्लैक ने बताया कि विंस उनके आइडिया से प्रभावित हुए लेकिन उन्होंने ये कहा कि वो उनके काम को मेन रोस्टर में दिखाना चाहते हैं। इससे पहले रेसलिंग के बारे में खबर देने वालों ने ये कहा था कि ब्लैक की इस मांग को कंपनी ने उसी समय खारिज कर दिया था। ये एक ऐसी बात है जो उस समय किसी को अच्छी नहीं लगी थी।#9 उनके प्रोमो अगले विरोधी के बारे में इशारा देते थेप्रोमो अगले विरोधी के बारे में इशारा देते थेएलिस्टर ब्लैक ने बताया कि उनके प्रोमो में होने वाली हर घटना का कोई ना कोई महत्व होता था जिसे फैंस एवं रेसलिंग के जानकार समझ नहीं पाते थे। उन्होंने बताया कि प्रोमो के दौरान कुछ गुप्त संदेश दिखाए जाते थे जिन्हें समझकर आप ये अंदाजा लगा सकते थे कि उनका अगला विरोधी कौन होगा।उन्होंने कहा कि गुलाबी लाइट का अर्थ था सिंह ब्रदर्स के साथ लड़ाई करना जबकि सफेद और पीली लाइट का इशारा था कि वो बडी मर्फी के साथ लड़ाई करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि एक समय पर उन्होंने केज्ड एनिमल कहा था क्योंकि वो एरिक रोवन के साथ लड़ना चाहते थे और वो उस समय एक पिंजरा लेकर चलते थे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो सबसे ज्यादा मैच हार चुके हैंकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!