WWE में हर रेसलर एक मैच लड़ता है और इसके दौरान या तो उसे हार मिलती है या वो मैच जीत जाता है। इन दोनों ही स्थितियों में उसके रिकॉर्ड में एक बदलाव देखने को मिलता है। ऐसे कई रेसलर्स हैं जो कई वर्षों से रेसलिंग जगत में काम कर रहे हैं। इसकी वजह से उनके पास हार और जीत का एक बड़ा लंबा इतिहास है।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएइन रेसलर्स ने रेसलिंग को बेहतर बनाने में एक अहम योगदान दिया है। इसके लिए उन्हें कई बार ऐसे मैच भी हारने पड़े जिनमें उन्हें जीत मिल सकती थी। इस बात को ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर ड़ालते हैं इन रेसलर्स के मैचों के हारने के रिकॉर्ड पर जो रेसलिंग इतिहास में काफी ज्यादा है।#5 WWE सुपरस्टार बिग शो को 2546 मैचों में से 1016 में हार मिली हैTomorrow, Monday May 17 at 7/6c on #AEWDARK Elevation in the Showcase @paulwight interviews #RyanNemeth (@HotYoungBriley) pic.twitter.com/5GJaxldAXX— All Elite Wrestling (@AEW) May 16, 2021इस समय AEW का हिस्सा बन चुके बिग शो एक समय पर WWE के लिए काम किया करते थे। इसके साथ साथ वो ECW का हिस्सा भी रहे हैं। पॉल हेमन उस कंपनी के बॉस थे और बिग शो ECW चैंपियन भी रह चुके हैं। रेसलिंग करियर में सबसे अधिक बार अपने किरदार में बदलाव लाने वाले बिग शो के नाम कई प्रकार के रिकॉर्ड हैं।ये भी पढ़ें: WWE Raw: 5 कारण जिनके आधार पर एजे स्टाइल्स और ओमोस को SummerSlam तक टाइटल नहीं हारने चाहिएइनमें एक रिकॉर्ड मैच हारने का भी है और बिग शो अपने रेसलिंग करियर में लड़े गए 2546 मैचों में से 1016 में हार को प्राप्त कर चुके हैं। बिग शो एक ऐसे रेसलर हैं जिन्हें उनके बड़े कद और अच्छी रेसलिंग के लिए जाना जाता है पर वो कई अन्य रिकॉर्ड भी अपने नाम रखते हैं जिनमें से एक के बारे में हमने आपको यहाँ बताया है।ये भी पढ़ें: 7 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने साथी रेसलर के शारीरिक बदलाव पर अपनी राय दी"It's just too easy for The Acclaimed." @PaulWight sits down with @PlatinumMax & @Bowens_Official on this week's #AEWDarkElevation SHOWCASE!Watch Elevation now at https://t.co/gANuxGRikL pic.twitter.com/MLWazOLJVq— All Elite Wrestling (@AEW) April 19, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!