WWE में ना तो कभी एक्शन रुकता है और ना ही उससे जुड़ी हुई खबरें। यही वजह है कि हमें हर हफ्ते WWE से जुड़ी कोई पुरानी या नई बात पता चलती है। इसकी वजह से हमें ये जानकारी मिल जाती है कि आखिरकार कंपनी आगे आनेवाले समय में किस तरह से कौन सा काम करने वाली है।ये भी पढ़ें: 3 बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown के एपिसोड के बाद खड़े हुए हैंऐसी कई खबरें होती हैं जो लोगों के मन में ड़र फैला देती हैं जबकि कुछ अन्य बेहद खुशी प्रदान करती हैं। इसके कारण फैंस इन खबरों की वास्तविकता जानने का प्रयास करते हैं और सच जानकर या तो वो इसके सच होने की उम्मीद करते हैं या ये उम्मीद करते हैं कि वो खबर सच ना हो। आइए आपको बताते हैं उन अफवाहों के बारे में जिन्हें सच होना चाहिए और जिन्हें गलत होना चाहिए।#5 सच होनी चाहिए: WWE Hell In A Cell के लिए कंपनी कर रही है एक बड़ी प्लानिंगWhose entrance theme should @rikbugez perform next? 🎸 pic.twitter.com/RbqAsYyw8C— WWE (@WWE) May 24, 2021रेसलर्स को एक ही ब्रैंड में काफी समय से काम करते हुए देखने के बाद फैंस के मन में ये सवाल कई बार आता है कि अगर कोई रेसलर दूसरे ब्रैंड में होता तो उसके कारण कुछ अच्छे और अलग तरह के मैच देखने को मिल सकते थे। अगर आप भी इस सोच को मानते हैं तो ये खबर आपको अच्छी लगेगी।ये भी पढ़ें: 7 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने साथी रेसलर के शारीरिक बदलाव पर अपनी राय दीWWE ये प्लान कर रही है कि Hell In A Cell में NXT एवं NXT UK से कुछ रेसलर्स को मेन रोस्टर में लाया जाए। इससे लाभ ये होगा कि हमें कुछ संभावित मैच देखने को मिलेंगे। वैसे भी कंपनी ने Hell In A Cell को आगे और Money In The Bank को पीछे शिफ्ट कर दिया है तो वो अगले बड़े शो से पहले कुछ रोमांचक करना चाहेगी।ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown में जरूर होनी चाहिए: रोमन रेंस को Hell In A Cell के लिए मिलेगा उनका विरोधी?Get on his level. 🎸 ⚡ 🎸 ⚡ #SmackDown @rikbugez @PatMcAfeeShow pic.twitter.com/8w6UrBpzt8— WWE (@WWE) May 22, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!