WWE में काम करने वाले किसी भी रैसलर का यह सपना होता है कि उसे कम से कम एक बार रैसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट में मुकाबला लड़ने का मौका मिले। कुछ रैसलर भाग्यशाली होते हैं जिन्हें ऐसा करने का मौका दिया जाता है किंतु शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद कुछ रैसलर ऐसे भी होते हैं, जो रैसलमेनिया का हिस्सा नहीं बन पाते। रैसलमेनिया के इतिहास में कई बड़े दिग्गज रैसलर जैसे गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर, अंडरटेकर, शॉन माइकल्स आदि लड़ते हुए नजर आ चुके हैं।
इस रविवार (भारत में सोमवार) को रैसलमेनिया 35 लाइव होगी, और इस दौरान दर्शको के पसंदीदा रैसलर लड़ते हुए नजर आने वाले हैं। WWE ने रैसलमेनिया के लिए कुछ शानदार स्टोरी लाइन तैयार की है, जो हमें रैसलमेनिया 35 में समाप्त होती हुई नजर आएगी।
WWE दर्शक रैसलमेनिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि वो जानना चाहते हैं कि उनके फेवरेट रैसलर की मुकाबले में जीत होगी या हार? ऐसे ही 10 रैसलर के बारे में हम आपसे बात करेंगे जिनके ऊपर इस रैसलमेनिया 35 के दौरान सभी लोगों की नजरें होने वाली है।
#10 डीन एम्ब्रोज़
डीन एम्ब्रोज़ ने कुछ समय पहले सभी को चौंकाते हुए एक निर्णय लिया कि वह अप्रैल महीने के बाद WWE में लड़ते हुए नजर नहीं आएंगे। इसके बाद से ही WWE द्वारा डीन एम्ब्रोज़ को काफी कमजोर बुक किया जा रहा है। यहां तक की रैसलमेनिया के दौरान होने वाले किसी बड़े मुकाबले में डीन एम्ब्रोज़ को बुक भी नहीं किया गया है।
डीन एम्ब्रोज़ पूर्व WWE चैंपियन रह चुके हैं और WWE के बडे रैसलर माने जाते हैं। डीन एम्ब्रोज़ का कोई सिंगल मुकाबला रैसलमेनिया 35 में देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन वो ‘आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल’ का हिस्सा बनते हुए नजर आ सकते हैं।
#9 एलिस्टर ब्लैक और रिकोशे
एलिस्टर ब्लैक और रिकोशे ने हाल ही में NXT से अपना डेब्यू मेन रोस्टर में किया है। इसके बाद से ही इन दोनों का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। एलिस्टर ब्लैक और रिकोशे को इस रॉ के एपिसोड में टैग टीम चैंपियनशिप को जीतने के लिए एक मौका दिया गया था लेकिन वो इस चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे। रैसलमेनिया 35 में इन दोनों रैसलर स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होंगे, और वो इस मुकाबले को जीतकर मेन रोस्टर में आने के बाद अपनी पहली चैंपियनशिप जीतना अवश्य चाहेंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#8 फिन बैलर
WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर का पिछला कुछ समय बिल्कुल भी अच्छा नहीं गया है। रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर के हाथों मिली हार के बाद फिन बैलर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप की होड़ से बाहर कर दिया गया। इसके बाद फिन बैलर ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती,लेकिन बॉबी लैश्ले ने उन्हें हराकर यह चैंपियनशिप अपने पास ले ली। रैसलमेनिया 35 में फिन बैलर एक बार फिर बॉबी लैश्ले को चुनौती देने वाले हैं, किंतु इस बार वे रिंग में अपने डीमन लुक में नजर आएंगे। अब दर्शक यह जानना चाहते हैं कि क्या फिन बैलर अपने डीमन रूप में बॉबी लैश्ले को हरा सकेंगे?
#7 शेन मैकमैहन
पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी रैसलमेनिया में शेन मैकमैहन रैसलिंग मैच लड़ते हुए नजर आएंगे। रैसलमेनिया 35 में उनका मुकाबला द मिज़ के साथ होने वाला है। दर्शक यह जानना चाहते हैं कि इस मुकाबले में बतौर एक हील रैसलर शेन मैकमैहन जीतेंगे या नहीं? कुछ समय पहले शेन मैकमैहन और मिज़ एक ही टीम का हिस्सा थे, लेकिन फास्टलेन में टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला हारने के बाद शेन मैकमैहन ने मिज़ के ऊपर हमला कर दिया।
#6 कोफ़ी किंग्सटन
कोफी किंग्सटन लंबे समय से WWE में बतौर एक रैसलर काम कर रहे हैं, लेकिन बहुत समय बाद कोफी किंग्सटन की बुकिंग WWE चैंपियनशिप के लिए काफी अच्छी की गई है। WWE स्टोरी लाइन के मुताबिक ऐसा दिखाना चाहती है कि वो कोफी किंग्सटन को WWE चैंपियन नहीं बनने देगी। कोफी किंग्सटन को दर्शकों द्वारा काफी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है, और लोग उन्हें रैसलमेनिया 35 में चैंपियन बनता हुआ देखना चाहते हैं।
#5 कर्ट एंगल
कर्ट एंगल रैसलमेनिया 35 ने अपना अंतिम मुकाबला लड़ने वाले हैं। कर्ट एंगल ने WWE में कई बड़ी चैंपियनशिप अपने नाम की है। साथ ही ऐसे कई मुकाबले भी लड़े जो सभी दर्शकों को आज भी याद हैं। रैसलमेनिया 35 में कर्ट एंगल ने अपना रिटायरमेंट मुकाबला लड़ने की इच्छा जाहिर की और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी के रूप में बैरन कॉर्बिन को चुना। लोग बैरन कॉर्बिन को कर्ट एंगल के खिलाफ लड़ते हुए नहीं देखना चाहते, और ऐसा हो सकता है कि अंतिम मौकों पर बैरन कॉर्बिन के स्थान पर कोई बड़ा रैसलर इस मुकाबले का हिस्सा बन जाए।
#4 रोमन रेंस
ल्यूकीमिया बीमारी से जंग लड़ने के बाद रैसलमेनिया 35 में रोमन रेंस का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ तय किया गया है। बीते कुछ रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच झगड़ा देखने को मिला और इन झगड़ों में ड्रू मैकइंटायर को स्ट्रांग दिखाया गया। लेकिन रोमन रेंस, रैसलमेनिया 35 में अपना बदला लेते हुए मुकाबले में जीत दर्ज करना अवश्य चाहेंगे। देखना यह भी दिलचस्प होगा कि क्या ड्रू मैकइंटायर रोमन रेंस को हराकर अपने करियर की एक बड़ी जीत दर्ज कर पाएंगे”?
#3 बतिस्ता
पूर्व WWE रैसलर और हॉलीवुड एक्टर बतिस्ता ने WWE में अपनी वापसी की। इसके बाद उन्होंने ट्रिपल एच को चुनौती दी, जिसके बाद रैसलमेनिया 35 में इन दोनों के बीच एक 'करियर एंडिंग' मैच की घोषणा कर दी गई है। इन दोनों के बीच स्टोरी लाइन की शुरूआत स्मैकडाउन के 1000 वे एपिसोड से हुई थी। हर दर्शक यह जानना चाहता है कि क्या बतिस्ता का WWE करियर इस रैसलमेनिया 35 के दौरान खत्म हो जाएगा या नहीं?
#2 सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया 35 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ते हुए नजर आएंगे। खबरों की मानें तो ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया के बाद कुछ समय के लिए WWE छोड़कर UFC जा सकते हैं। ऐसे में यह बात निश्चित हो जाती है कि सैथ रॉलिंस अगले यूनिवर्सल चैंपियन होंगे। लेकिन WWE अपने प्लान में कभी भी बदलाव कर सकती है जैसा कि हमने पिछली रैसलमेनिया में देखा था। दर्शक यह देखने के लिए बेकरार हैं कि सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं या नहीं?
#1 बैकी लिंच
रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में विमेंस चैंपियनशिप मुकाबले का हिस्सा बैकी लिंच होने वाली है, बैकी लिंच इस चैंपियनशिप के लिए एक ट्रिपल थ्रैट मुकाबले में रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर का सामना करेंगी। इन तीनों ही महिला रैसलर के बीच काफी अच्छी स्टोरी लाइन तैयार की गई है, लेकिन देखना यह दिलचस्प होगा कि वह कौन सी महिला रैसलर होगी, जो रैसलमेनिया के बाद दोनों विमेन चैंपियन बेल्ट को अपने कंधे पर रखकर बाहर निकलेगी?