प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में WWE एक बड़ा नाम है और यहां काम करने वाले रैसलर्स कब बड़े सुपरस्टार्स बन जाते हैं पता ही नहीं चलता। WWE को लंबे समय से फॉलो कर रहे फैंस कंपनी के कई बड़े सुपरस्टार्स को अच्छी तरह से जानते होंगे।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं
फैंस में इस बात लेकर बड़ी ही दिलचस्पी रहती है कि उनके पसंदीदा सुपरस्टार्स को क्या पसंद है और क्या नहीं। फैंस जानना चाहते हैं कि उनके पसंदीदा सुपरस्टार्स को क्या करना पसंद है और क्या करना नहीं पसंद है। इन सबके अलावा फैंस में इस बात को लेकर भी काफी दिलचस्पी रहती है कि उनकी पसंदीदा सुपरस्टार किस रैसलर्स को पसंद करता है और किसे नहीं।
इसी कड़ी में आज बात करने जा रहे हैं उन 10 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो एक दूसरे से बेहद नफरत करते हैं।
अंडरटेकर-सीएम पंक
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक द अडंरटेकर पिछले कई दशकों से कंपनी का अहम हिस्सा रहे हैं। अपने करियर में कई यादगार मुकाबले दे चुके अंडरटेकर ने वैसे तो कंपनी में कई दोस्त बनाए लेकिन इस दौरान कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हुए जिन्हें अंडरटेकर बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं।
उनमें से एक नाम सीएम पंक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम पंक जब कंपनी में चैंपियन थे तब उन्होंने अंडरटेकर की सलाह को नज़रअंदाज कर दिया था। इसके अलावा जब पंक कंपनी छोड़कर चले गए तो यह बात डेडमैन को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। WWE में फैंस आज भी सीएम पंक की वापसी की राह देख रहे हैं लेकिन पंक की वापसी होना बेहद मुश्किल है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं