2 मौजूदा WWE Superstars जिन्हें फैंस सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और 1 जिसे हमेशा बू करते हैं

wwe fans like and dislike current superstars
इन सुपरस्टार्स को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं फैंस

WWE: WWE एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है और यहां स्टोरीलाइंस को किसी फिल्मी कहानी के आधार पर बिल्ड किया जाता है। जैसे फिल्मी कहानियों में हीरो और विलन होते हैं, उसी तरह प्रो रेसलिंग स्टोरीलाइंस में भी यही सिद्धांत लागू होता है। फैंस अपने पसंदीदा रेसलर्स को चीयर करते हैं, वहीं नापसंद किए जाने वाले सुपरस्टार्स को बू करते हुए नज़र आते हैं।

Ad

प्रो रेसलिंग स्टोरीलाइंस में क्राउड से अच्छा बेबीफेस या हील रिएक्शन प्राप्त करना आसान नहीं है। कुछ चुनिंदा रेसलर्स ही होते हैं जिनके लगभग हर एक अपीयरेंस को जोरदार रिएक्शन मिलता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 2 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जिन्हें फैंस सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और 1 जिसे हमेशा बू करते हैं।

#)मौजूदा WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Seth Rollins - पसंद करते हैं

youtube-cover
Ad

सैथ रॉलिंस WWE रोस्टर के उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्होंने अपने करियर में बेबीफेस ही नहीं बल्कि विलन किरदार में भी खूब सफलता प्राप्त की है। वो मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं और बेबीफेस किरदार में काफी अच्छा काम कर रहे हैं। उनके थीम सॉन्ग का नाम 'Visionary' है, जो शायद इस समय सबसे लोकप्रिय थीम सॉन्ग्स में से एक है।

उनके एंट्री लेने पर हजारों की संख्या में फैंस उनके थीम सॉन्ग को गाने लगते हैं, जो दर्शाता है कि क्राउड उन्हें कितना पसंद करता है। लोगों द्वारा उन्हें पसंद किए जाने का एक कारण ये भी है कि वो एक फाइटिंग चैंपियन के किरदार में सबकी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं और लगातार एक्शन से भरपूर मैच लड़कर फैंस का मनोरंजन करते आ रहे हैं। हाल ही में उनके Fastlane 2023 में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच को भी फैंस ने खूब पसंद किया था

#)डॉमिनिक मिस्टीरियो - नापसंद करते हैं

youtube-cover
Ad

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने मेन रोस्टर पर अपने सफर की शुरुआत रे मिस्टीरियो के साथ टीम बनाकर की थी। ये बाप-बेटे की जोड़ी आगे चलकर SmackDown टैग टीम चैंपियन बनी, लेकिन डॉमिनिक के द जजमेंट डे में आने के बाद युवा रेसलर का करियर नई दिशा में आगे बढ़ने वाला था।

यहां तक कि फिन बैलर ने भी एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि डॉमिनिक को द जजमेंट डे में इसलिए लाया गया था जिससे उन्हें कुछ सीखने को मिल सके, लेकिन असल में डॉमिनिक के कारण ही द जजमेंट डे ज्यादा बड़ा हील फैक्शन बन पाया है। अब मिस्टीरियो को फैंस इतना नापसंद करते हैं कि उन्हें माइक पर बोलने तक का मौका नहीं देते। वो जब भी कुछ बोलने की कोशिश करते हैं तब क्राउड के हील रिएक्शन के बीच उनके शब्दों को सुन पाना संभव नहीं होता।

#)एलए नाइट - पसंद करते हैं

youtube-cover
Ad

एलए नाइट खुद कहते हैं कि वो SmackDown इतिहास के सबसे उभरते हुए सुपरस्टार हैं और उन्हें मिलने वाला क्राउड रिएक्शन इन बातों को सच साबित करता है। उनका कुछ ही महीनों में एक टॉप बेबीफेस सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त कर लेना दर्शाता है कि उन्हें फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन के रूप में देखा जाना कोई गलत बात नहीं है।

नाइट की "Yeah" मूवमेंट सफल रही है और फैंस उनके मुंह से निकले लगभग हर एक शब्द को चीयर करते हुए दिखाई देते हैं। खासतौर पर उनका प्रोमो कट करने का तरीका लोगों के दिलों पर राज कर रहा है इसलिए जब WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में उनका रोमन रेंस से फेस-ऑफ हुआ तब क्राउड ट्राइबल चीफ को रिस्पॉन्स देने के बजाय नाइट को चीयर कर रहा था।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications