सर्वाइवर सीरीज के शुरू होने में बस कुछ ही घंटे रह गए हैं और ऐसा लग रहा है कि यह सबसे बेहतरीन सर्वाइवर सीरीज होने वाला है इस बड़े इवेंट में NXT के जुड़ने के कारण चीजें और भी रोचक हो गई है
इस पीपीवी के मैच कार्ड में 8 मैचों को शामिल किया गया है जिसमें 5 इंटर-ब्रांड मैच हैं। इसके अलावा इस पीपीवी में तीनों ही वर्ल्ड चैंपियन अपने ही ब्रांड के सुपरस्टार के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। जहां द फीन्ड 'ब्रे वायट', डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच लड़ते हुए नजर आएंगे वहीं ब्रॉक लैसनर, रे मिस्टीरियो के खिलाफ और एडम कोल, पिट डन के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे।
सर्वाइवर सीरीज जैसे बड़े पीपीवी के लिए डब्लू डब्लू ई(WWE) ने जरुर कुछ-न-कुछ सरप्राइज तैयार कर रखा होगा और हमें इस पीपीवी में कई सुपरस्टार्स के कैरेक्टर में भारी बदलाव देखने को मिल सकता है और इस आर्टिकल में हम ऐसे 2-2 सुपरस्टार के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इस पीपीवी में हील और फेस टर्न ले सकते हैं।
#4. केविन ओवेंस (हील)
केविन ओवेंस ने NXT टेकओवर: वॉरगेम्स में वापसी करते हुए सबको चौंका दिया। हालांकि, ट्रिपल एच साफ कर चुके हैं कि ओवेंस ने स्थायी रूप से NXT में वापसी नहीं की है, लेकिन आगे ऐसा हो सकता है।
ओवेंस जो कि पिछले एक साल में कई बार हील और फेस टर्न ले चुके हैं और अगर उन्हें WWE में अपनी जगह बनानी है तो आने वाले महीनों में उन्हें अच्छे फ्यूड में शामिल होना होगा।
वह सर्वाइवर सीरीज में होने जा रहे परांपरिक 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में टीम NXT और टीम स्मैकडाउन के खिलाफ टीम रॉ से लड़ते हुए नजर आएंगे। इस मैच में वह अपने ही साथियों पर हमला करके हील टर्न लेते हुए NXT ज्वाइन कर सकते हैं।
#3. सारा लोगन (फेस)
रॉयट स्क्वॉड की पूर्व सदस्य काफी समय से टेलीविजन से दूर हैं और सर्वाइवर सीरीज के रॉ विमेंस टीम में उन्हें शामिल कर WWE ने सबको चौंका दिया। सारा आखिरी बार जुलाई में मेन शो पर लड़ते हुए दिखाई दी थी और उसके बाद से ही वह WWE के मेन इवेंट शोज में लड़ती हुई आ रही है।
वह शार्लेट फ्लेयर, कायरी सेन, असुका और नटालिया के साथ टीम बनाकर स्मैकडाउन और NXT के खिलाफ लड़ती हुई नजर आएंगी। वह जबसे NXT से मेन रोस्टर में आई है तभी से वह हील सुपरस्टार की भूमिका में हैं और ऐसा लग रहा है कि सर्वाइवर सीरीज में मैच के दौरान हमें उनका नया रूप देखने को मिल सकता है।
इसके अलावा इस मैच के दौरान वह स्मैकडाउन की डैना ब्रूक के साथ फ्यूड की शुरुआत कर सकती है, आपको बता दे, ये दोनों ही विमेंस सुपरस्टार्स मेन इवेंट के दौरान कई बार एक-दूसरे का सामना कर सकती है।
#2.सैथ रॉलिंंस (हील)
सैथ रॉलिंंस पिछले दो साल से WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन कर उभरे हैं और रोमन रेंस की अनुपस्थिति में वह WWE ब्रांड के फेस बने। वह एक से ज्यादा बार यूनिवर्सल चैंपियन बन चुके हैं और ब्रॉक लैसनर के साथ उनकी दुश्मनी काफी शानदार रही थी, लेकिन वर्तमान में देखा जाए तो वह ज्यादा रोचक चीजों का हिस्सा नहीं है।
ट्रिपल एच ने केविन ओवेंस की तरह द आर्किटेक्ट को भी NXT में आने का मौका दिया था, लेकिन उन्होंने उस ऑफर को ठुकरा दिया था। रॉलिंस काफी लंबे समय से WWE टेलीविज़न पर बेबीफेस की भूमिका निभा रहे हैं और देखा जाए तो फैंस उन्हें एक फेस के रूप में देखते-देखते बोर हो चुके हैं।
WWE चीजों को और भी रोचक बनाने के लिए सर्वाइवर सीरीज में बीस्टस्लेयर को हील टर्न करा सकती है। यह फैसला पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि अतीत में हम देख चुके हैं कि एक हील सुपरस्टार के रूप में वह कितने शानदार हो सकते हैं।
#1.डेनियल ब्रायन (फेस)
डेनियल ब्रायन ने पिछले साल हील टर्न लेते हुए एजे स्टाइल्स को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी और तभी से वह एक हील सुपरस्टार की भूमिका में हैं। हील सुपरस्टार होने के कारण ही कोफ़ी किंग्सटन के साथ उनके फ्यूड को फैंस ने काफी पसंद किया था जिसके बाद कोफ़ी ने रेसलमेनिया 35 में उन्हें हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया था।
ब्रायन ने इसके बाद रोवन के साथ टीम बना ली थी लेकिन रोवन द्वारा रोमन रेंस पर हमला करने के बाद उन्होंने रोवन से किनारा कर लिया और तभी से वह फेस टर्न लेने के संकेत दे रहे हैं।
WWE शायद सर्वाइवर सीरीज में द फीन्ड के खिलाफ मैच के दौरान ब्रायन को फेस बना सकती है और हो सकता है कि इस मैच के दौरान हमें एक बार फिर वह पुराने डेनियल ब्रायन देखने को मिले जिनके एक इशारे पर फैंस 'यैस' चैंट्स करने लगते थे।