2 विलन और 2 फेस टर्न जो Survivor Series 2019 में देखने को मिल सकते हैं
सर्वाइवर सीरीज के शुरू होने में बस कुछ ही घंटे रह गए हैं और ऐसा लग रहा है कि यह सबसे बेहतरीन सर्वाइवर सीरीज होने वाला है इस बड़े इवेंट में NXT के जुड़ने के कारण चीजें और भी रोचक हो गई है
इस पीपीवी के मैच कार्ड में 8 मैचों को शामिल किया गया है जिसमें 5 इंटर-ब्रांड मैच हैं। इसके अलावा इस पीपीवी में तीनों ही वर्ल्ड चैंपियन अपने ही ब्रांड के सुपरस्टार के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। जहां द फीन्ड 'ब्रे वायट', डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच लड़ते हुए नजर आएंगे वहीं ब्रॉक लैसनर, रे मिस्टीरियो के खिलाफ और एडम कोल, पिट डन के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे।
सर्वाइवर सीरीज जैसे बड़े पीपीवी के लिए डब्लू डब्लू ई(WWE) ने जरुर कुछ-न-कुछ सरप्राइज तैयार कर रखा होगा और हमें इस पीपीवी में कई सुपरस्टार्स के कैरेक्टर में भारी बदलाव देखने को मिल सकता है और इस आर्टिकल में हम ऐसे 2-2 सुपरस्टार के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इस पीपीवी में हील और फेस टर्न ले सकते हैं।
#4. केविन ओवेंस (हील)
केविन ओवेंस ने NXT टेकओवर: वॉरगेम्स में वापसी करते हुए सबको चौंका दिया। हालांकि, ट्रिपल एच साफ कर चुके हैं कि ओवेंस ने स्थायी रूप से NXT में वापसी नहीं की है, लेकिन आगे ऐसा हो सकता है।
ओवेंस जो कि पिछले एक साल में कई बार हील और फेस टर्न ले चुके हैं और अगर उन्हें WWE में अपनी जगह बनानी है तो आने वाले महीनों में उन्हें अच्छे फ्यूड में शामिल होना होगा।
वह सर्वाइवर सीरीज में होने जा रहे परांपरिक 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में टीम NXT और टीम स्मैकडाउन के खिलाफ टीम रॉ से लड़ते हुए नजर आएंगे। इस मैच में वह अपने ही साथियों पर हमला करके हील टर्न लेते हुए NXT ज्वाइन कर सकते हैं।