Reasons Goldberg Interfere: WWE Bad Blood में गोल्डबर्ग (Goldberg) और गुंथर (Gunther) के बीच दुश्मनी शुरू होने के संकेत मिले थे। अब रिंग जनरल को Crown Jewel में चैंपियन vs चैंपियन मैच में कोडी रोड्स का सामना करना है। इस मुकाबले में गोल्डबर्ग के दखल होने की अफवाहें सामने आ रही हैं। ऐसा होता है तो यह बहुत बड़ा ट्विस्ट होगा। यही नहीं, यह वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के लिए खतरे की घंटी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों गोल्डबर्ग का WWE Crown Jewel में कोडी रोड्स vs गुंथर मैच में दखल होना चाहिए और 2 क्यों नहीं होना चाहिए।
2- WWE Crown Jewel में गोल्डबर्ग को दखल देना चाहिए: गुंथर के खिलाफ मैच सेटअप करने के लिए
गोल्डबर्ग के WWE Bad Blood में वापसी के बाद गुंथर ने उनकी काफी बेइज्जती की थी। इसके बाद पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन, रिंग जनरल से ब्रॉल करना चाहते थे। हालांकि, ऑफिशियल्स ने दिग्गज को रिंग में जाने ही नहीं दिया था और इस वजह से ब्रॉल नहीं हो पाया था।
इसके बाद से ही सभी गोल्डबर्ग vs गुंथर मैच देखना चाहते हैं। यही कारण है दिग्गज को Crown Jewel में दखल देकर रिंग जनरल की हार का कारण बनना चाहिए। इस स्थिति में गोल्डबर्ग ना केवल अपना बदला ले लेंगे बल्कि गुंथर के खिलाफ मैच सेटअप भी कर लेंगे।
2- WWE Crown Jewel में गोल्डबर्ग को दखल नहीं देना चाहिए: मैच का मजा किरकिरा हो सकता है
गुंथर और कोडी रोड्स दोनों ही बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं। यही कारण है कि Crown Jewel में इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच धमाकेदार होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, मुकाबला धमाकेदार होने के साथ-साथ इसका बेहतर तरीके से अंत होना भी जरूरी है।
अगर गोल्डबर्ग मैच में दखल देते हैं तो मुकाबले का विवादित तरीके से अंत हो सकता है। इस वजह से फैंस का मैच देखने का मजा किरकिरा हो सकता है। देखा जाए तो WWE पहली बार Crown Jewel चैंपियनशिप मैच कराने वाली है इसलिए उन्हें यह गलती नहीं करनी चाहिए।
1- WWE Crown Jewel में गोल्डबर्ग को दखल देना चाहिए: दखल से हारने वाले रेसलर को कम नुकसान होगा
कोडी रोड्स मौजूदा समय में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं। वहीं, गुंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए हैं। यही कारण है कि Crown Jewel में होने वाले मैच में ये दोनों ही सुपरस्टार्स हारना डिजर्व नहीं करते हैं लेकिन मुकाबले में दोनों में से एक की हार तय लग रही है।
अगर गोल्डबर्ग Crown Jewel में इस मैच में दखल देते हैं तो संभावना ज्यादा है कि गुंथर यह मैच हार जाएंगे। हालांकि, बाहरी दखल से हार मिलने से रिंग जनरल को कम नुकसान होगा। यह बात तो पक्की है कि इस हार के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का गुस्सा फूट सकता है।
1- WWE Crown Jewel में गोल्डबर्ग को दखल नहीं देना चाहिए: मैच के बाद गुंथर को कंफ्रंट करना चाहिए
अगर गोल्डबर्ग WWE में गुंथर के खिलाफ मैच सेटअप करना चाहते हैं तो उनका Crown Jewel में मैच में दखल देना जरूरी नहीं है। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन Bad Blood में वापसी के बाद बेबीफेस के रूप में नज़र आए थे। इस हिसाब से भी उनका Crown Jewel में होने वाले कोडी रोड्स vs गुंथर मैच में दखल देना सही नहीं रहेगा।
देखा जाए तो गोल्डबर्ग को यह मैच खत्म होने तक इंतजार करना चाहिए। वहीं, मुकाबले के बाद दिग्गज को रिंग में आकर गुंथर को कंफ्रंट करना चाहिए। देखा जाए तो इन दोनों सुपरस्टार्स का कंफ्रंटेशन यादगार पल होगा। अगर इस दौरान गुंथर और गोल्डबर्ग ब्रॉल करते हैं तो इन दोनों सुपरस्टार्स के संभावित मैच को लेकर काफी हाइप क्रिएट होगा।