Gunther vs Cody Rhodes end speculation: गुंथर (Gunther) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) WWE Crown Jewel 2024 में एक सिंगल्स मैच का हिस्सा होंगे। WWE Crown Jewel 2024 के चैंपियनशिप मैच पर दिग्गज ने अपनी राय दी है और बताया है कि यह कैसे खत्म होगा। उनका मानना है कि किसी तीसरे के चलते इस मैच का अंत होगा और उससे मौजूदा चैंपियन को नुकसान होगा। यहां बात गोल्डबर्ग की हो रही है।
ट्रिपल एच ने Bad Blood 2024 में WWE Crown Jewel चैंपियनशिप की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि Raw और SmackDown के मेंस तथा विमेंस चैंपियन आपस में लड़ते हुए नजर आएंगे और इस मैच में एक विजेता निश्चित रूप से मिलेगा। इसी सैगमेंट के दौरान वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने रिंग में एंट्री की थी। उन्होंने इस मैच और मौके के लिए ट्रिपल एच को शुक्रिया कहा था, लेकिन फिर उन्होंने गोल्डबर्ग की बेइज्जती कर दी थी।
Sportskeeda के The Wrestling Time Machine पर बिल एप्टर ने माना कि गोल्डबर्ग के चलते ही गुंथर अपना मैच नहीं जीत पाएंगे। उनका मानना था चूंकि ऑस्ट्रियन सुपरस्टार ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की बेइज्जती उनके परिवार के सामने की है तो उसके चलते गोल्डबर्ग आकर मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को स्पीयर दे देंगे। उनका मानना है कि इसी वजह से ही Crown Jewel 2024 में कोडी रोड्स vs गुंथर मैच खत्म होगा। उन्होंने कहा.
"गुंथर ने गोल्डबर्ग की बेइज्जती उनके परिवार के सामने की थी। मुझे लगता है कि Crown Jewel 2024 में क्या होगा कि गुंथर vs कोडी रोड्स में गुंथर को किसी तरह से गोल्डबर्ग स्पीयर देंगे और इसकी वजह से उन्हें मैच में नुकसान होगा। मुझे लगता है कि यह होगा।"
आप उनकी बातचीत यहां देख सकते हैं:
WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स और गुंथर अगले SmackDown एपिसोड में आमने सामने होंगे
SmackDown के हालिया एपिसोड में कोडी रोड्स ने एक प्रोमो कट किया। इसके दौरान उन्होंने गुंथर को SmackDown आने का न्योता दिया। शो के खत्म होने तक यह बात तय हो गई थी कि मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन अगले हफ्ते होने वाले SmackDown एपिसोड में नजर आएंगे। यह बड़ी बात होगी और देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन अपने Crown Jewel 2024 विरोधी को क्या कहते हैं या फिर यह दोनों रिंग में एक दूसरे पर हमला करके इस स्टोरी को और मजेदार बनाएंगे।