WWE सर्वाइवर सीरीज के लिए Raw और SmackDown में बिल्डअप शुरू हो गया है। सर्वाइवर सीरीज इवेंट के लिए रॉ की तरफ से अभी तक एजे स्टाइल्स, कीथ ली और शेमस क्वालिफाई कर चुके हैं। SmackDown से भी दो सुपरस्टार्स के नाम अब सामने आ गए है। SmackDown की तरफ से इसमें एक चौंकाने वाला नाम भी सामने आया है।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 30 अक्टूबर, 2020SmackDown में हुए बड़े मैचSmackDown का एपिसोड बहुत ही शानदार रहा था। काफी एक्शन यहां देखने को मिला। इस शो में केविन ओवेंस का मुकाबला डॉल्फ ज़िगलर से हुआ था। ये सर्वाइवर सीरीज में SmackDown टीम का हिस्सा बनने के लिए क्वालीफायर्स मुकाबला था। ये मैच काफी जबरदस्त रहा। दोनों सुपरस्टार्स ने हमेशा की तरह शानदार रेसलिंग मैच दिया।इस मैच में कई जबरदस्त मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले। ये शो का शुरूआती मैच था और शानदार भी।इस मैच अंत में केविन ओवेंस का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने स्टनर की मदद से जीत दर्ज की।😮 😮 😮Somehow, THAT wasn't enough to put @FightOwensFight away! #SmackDown @HEELZiggler pic.twitter.com/QjnX97VZUw— WWE (@WWE) October 31, 2020स्मैकडाउन की तरफ से केविन ओवेंस इस जीत के बाद पहले सुपरस्टार बन गए जिन्होंने सर्वाइवर सीरीज के लिए क्वालिफाई किया। सर्वाइवर सीरीज के लिए दूसरा क्वालिफायर मैच जे उसो और डेनियल ब्रायन के बीच हुआ था। सभी को लगा था कि इस मैच में डेनियल ब्रायन की जीत होगी। मैच की शुरुआत ही जबरदस्त तरीके से हुई। जे उसो इस बार काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने ब्रायन पर जबरदस्त हमला किया। ब्रायन ने वापसी की लेकिन एक बार फिर जे का पलड़ा भारी रहा। मैच के बीच में रोमन रेंस की भी एंट्री हुई। जे उसो ने अंत में जाकर सुपरकिक और स्प्लैश की मदद से जीत हासिल की।What a victory! Jey @WWEUsos is heading to #SurvivorSeries!#SmackDown pic.twitter.com/xEtmHL8Sh9— WWE (@WWE) October 31, 2020ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown, Twitter Reactions: रोमन रेंस और उनके भाई के शॉकिंग सैगमेंट के बाद ट्विटर पर मचा बवालस्मैकडाउन की तरफ से केविन ओवेंस और जे उसो ने सर्वाइवर सीरीज के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब तीन सुपरस्टार्स इसमें और आएंगे। अगले हफ्ते फिर स्मैकडाउन के एपिसोड में क्वालिफायर देेखने को मिलेगा। फैंस इसके लिए पूरी तरह तैयार है। इस बार सर्वाइवर सीरीज के लिए WWE ने पहले से बिल्डअप शुरू कर दिया है। सर्वाइवर सीरीज WWE का बहुत बड़ा इवेंट होता है। रॉ में भी कई मैचों का ऐलान इस हफ्ते कर दिया गया था।यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series: Raw vs SmackDown में से किस ब्रांड ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच?