2 सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania 35 में बतिस्ता से मुकाबला करना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं करना चाहिए

Brock Lesnar should be done with the WWE by WM 35

WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में एक बतिस्ता हाल ही में स्मकैडाउन के 1000वें एपिसोड में नज़र आए थे। बतिस्ता ने 2014 के बाद पहली बार WWE रिंग में वापसी की। बतिस्ता के साथ ट्रिपल एच, रिक फ्लेयर और रैंडी ऑर्टन भी एक साथ नज़र आए। इसी के साथ फैंस को लंबे समय बाद एवोल्यूशन ग्रुप देखने को मिला।

Ad

इस दौरान बतिस्ता और ट्रिपल एच के बीच थोड़ी गहमा-गहमी देखने को मिली जिसके बाद इस बात की अफवाहें चलनी लगी कि रैसलमेनिया 35 में फैंस को ट्रिपल एच बनाम बतिस्ता के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। लेकिन ट्रिपल एच की चोट के चलते इस मुकाबले की संभावना थोड़ी कम हो गई है।

हालांकि बतिस्ता को लेकर अफवाहें चल रही है कि वह रैसलमेनिया 35 में एक धमाकेदार मुकाबले में नज़र आ सकते हैं, ऐसे में उनका प्रतिद्वंदी कौन होगा ये देखना दिलचस्प होगा। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 2 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें रैसलमेनिया 35 में बतिस्ता के साथ मुकाबला करना चाहिए और 2 ऐसे सुपरस्टार्स जिन्हें नहीं करना चाहिए।

ब्रॉन स्ट्रोमैन: करना चाहिए

Braun Strowman needs a big match at WrestleMania 35

ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय कंपनी के सबसे सुपरस्टार्स में से एक हैं। पिछले एक साल से उन्हें फैंस की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी में पिछले एक साल से लगातार शानदार परफॉर्मेंस देते आ रहे ब्रॉन स्ट्रोमैन कई मौकों पर काफी अनलकी रहे हैं।

Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस साल ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पीपीवी में 50 मैन रंबल मुकाबला जीता। साथ ही उन्होंने मनी इन द ब्रीफकेस भी अपने नाम किया। इसके बाद जब-जब वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबले में शामिल हुए तब-तब उनकी खराब बुकिंग की गई।

हाल ही में क्राउन ज्वेल में ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबले में शामिल हुए, जहां उन्हें हार मिली। हमारे ख्याल से रैसलमेनिया 35 में ब्रॉन स्ट्रोमैन का बतिस्ता के साथ मुकाबला उन्हें कंपनी का बड़ा सुपरस्टार बना सकता है।

youtube-cover
Ad

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

द रॉक: नहीं करना चाहिए

A mistake the WWE Creative team commits at every WrestleMania - giving the part-timers the spotlight

WWE में रैसलेमनिया 32 में शेन मैकमैहन बनाम अंडरटेकर, रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग बनाम ब्रॉक लैसनर और रैसलमेनिया 34 में जॉन सीना बनाम अंडरटेकर के बीच मुकाबला देखने को मिला। इन मुकाबलों की एक खासियत यह थी, ये सभी सुपरस्टार्स पार्ट टाइमर के रूप में होने के बावजूद एक शानदार मुकाबला देकर पीपीवी को हिट बना रहे थे।

Ad

लेकिन इससे मेन रोस्टर पर मौजदू फुल-टाइमर सुपरस्टार्स को काफी नुकसान हो रहा है। पार्ट टाइमर रैसलर कंपनी के बड़े इवेंट में आकर सारी टाइमलाइन ले जाते हैं और इसके बाद वह रोस्टर पर ना के बराबर नज़र आते हैं। वर्तमान में द रॉक के रॉयल रंबल जीतकर रैसलमेनिया 35 में मुकाबला करने की अफवाहें चल रही हैं।

बतिस्ता बनाम द रॉक का मुकाबला रैसलमेनिया 35 के लिए एक शानदार मुकाबला हो सकता है लेकिन यह WWE में लंबे समय तक काम नहीं करेगा। इस बात की पूरी संभावना है कि रैसलमेनिया 35 में मुकाबले के बाद दोनों सुपरस्टार्स कंपनी में ना के बराबर नज़र आएंगे।

youtube-cover
Ad

एजे स्टाइल्स: करना चाहिए

AJ Styles had a great match with Shane O' Mac at WM 33

बतिस्ता लंबे समय से रिंग से दूर हैं और ऐसे में उन्हें मुकाबले के लिए एक ऐसे सुपरस्टार की जरूरत होगी जो रिंग में एक शानदार मुकाबला दे सके। वर्तमान में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ही ऐसे परफॉर्मर हैं जो बतिस्ता के साथ मुकाबले में शामिल होकर उसे हिट बना सकते हैं।

Ad

आपको बता दें कि एजे स्टाइल्स पिछले एक साल से WWE चैंपियन हैं और इस दौरान उन्होंने लगभग हर सुपरस्टार को मात दी है। WWE इस मुकाबले को ऐसे बुक कर सकता है कि स्मैकडाउन लाइव के किसी भी एपिसोड में बतिस्ता रिंग में आकर एजे स्टाइल्स को रैसलमेनिया 35 में टाइटल के लिए ओपन चैलेंज दें।

हमारे ख्याल से एजे स्टाइल्स इस चैलेंज को मना नहीं करेंगे और रैसलमेनिया 35 में टाइटल के लिए बतिस्ता की चुनौती को स्वीकार करेंगे। वर्तमान समय में बतिस्ता के लिए एजे स्टाइल्स से शानदार कोई प्रतिद्वंदी नहीं हो सकता है।

ब्रॉक लैसनर: नहीं करना चाहिए

Brock Lesnar should be done with the WWE by WM 35

रैसलमेनिया 35 में यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर बनाम बतिस्ता के बीच मुकाबले की काफी संभावना है लेकिन हमारे ख्याल से यह मुकाबला रैसलमेनिया 35 में बुक नहीं होना चाहिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस मुकाबले के बिल्डअप के लिए ब्रॉक लैसनर रोस्टर में ज्यादा नज़र नहीं आएंगे।

Ad

इसके अलावा ब्रॉक लैसनर के UFC में वापस जाने की अफवाहों के बीच फैंस में इस मुकाबले की दिलचस्पी काफी कम हो जाएगी। हमारे ख्याल से WWE की क्रिएटिव टीम को इस मुकाबले को बुक करके समय व्यर्थ करने की जरूरत नहीं है।

बतिस्ता अगले साल 50 साल के होने वाले हैं ऐसे में उनके WWE में ज्यादा मुकाबले दिखने की उम्मीद नहीं है। WWE को चाहिए की वह ऐसे रैसलर्स के साथ बतिस्ता के मुकाबले को बुक करें ताकि उन रैसलर्स को WWE में आगे बढ़ने का मौका मिले।

लेखक: विनय छाबरिया, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications