2 सुपरस्टार्स जो साल 2020 में WWE चैंपियन बने 

ड्रू मैकइंटायर रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बने।
ड्रू मैकइंटायर रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बने।

1- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन और ड्
रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर

रेसलमेनिया में WWE चैंपियन बनने के बाद ड्रू मैकइंटायर ने बॉबी लैश्ले, डॉल्फ जिगलर जैसे कई सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया और इसके बाद वह रैंडी ऑर्टन के साथ फ्यूड में आए। रैंडी ऑर्टन के लिए साल 2020 काफी अच्छा साल रहा था और इस फ्यूड के दौरान उन्होंने द स्कॉटिश साइकोपैथ को काफी कड़ी टक्कर दी। हालांकि, मैकइंटायर समरस्लैम 2020 और क्लैश ऑफ चैंपियंस में ऑर्टन को हराकर अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे।

ये भी पढ़ें: 3 बहुत बड़ी गलतियां जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown में की हैं

आखिरकार, हैल इन ए सैल पीपीवी में हुए मैच में ऑर्टन, मैकइंटायर को हराकर अपने करियर में 14वें बार WWE चैंपियन बने। WWE चैंपियन बनने के बाद ऑर्टन सर्वाइवर सीरीज 2020 में रोमन रेंस के खिलाफ चैंपियन vs चैंपियन मैच में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार थे, हालांकि, इस पीपीवी से पहले RAW के एक एपिसोड के दौरान मैकइंटायर, ऑर्टन को हराकर वापस WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।

Quick Links