Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को WWE के सबसे खतरनाक स्टार्स में से एक माना जाता है। रिंग में ब्रॉक लैसनर काफी हाई रिस्क मूव्स करते हुए देखे जाते हैं। इसी बीच ऑस्टिन थ्योरी ( Austin Theory) ने ब्रॉक लैसनर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि द बीस्ट के साथ एक खतरनाक स्पॉट की वजह से उनका करियर तक खत्म हो सकता था।
हाल ही में ऑस्टिन थ्योरी ने The West Sport को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने अपने Elimination Chamber मैच को लेकर अपने अनुभव के बारे में बात की। थ्योरी ने बताया कि Elimination Chamber मैच के दौरान उनका ब्रॉक लैसनर के साथ एक बेहद खतरनाक स्पॉट था और इसमें कोई भी गलती हो जाती है तो उनका करियर भी खत्म हो सकता था। पूर्व यूएस चैंपियन ने कहा,
"मैं अगर सच कहूं तो WWE में Elimination Chamber से ज्यादा खतरनाक कुछ नहीं हैं। मुझे लगता है कि इसका जवाब देने के लिए सबसे सही इंसान भी मैं ही हूं। अगर आप मेरे पहले Elimination Chamber को देखें तो उस मैच में मैं आखिर में बचे स्टार्स में से एक था। इस दौरान ब्रॉक लैसनर ने चैंबर के ऊपर मुझे F5 से हिट किया था और मेरा करियर वहां पर खत्म हो सकता था।"
ऑस्टिन थ्योरी ने Elimination Chamber के दौरान मिली अपनी जीत को लेकर भी बात की। बता दें कि 2023 में ऑस्टिन थ्योरी ने चैंबर मैच में अपनी WWE यूएस चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। इस दौरान उन्होंने कहा,
"इस मैच के बाद मैंने क्या किया? मैंने अपना ध्यान केंद्रित किया और मैं 2023 में फिर से Elimination Chamber मैच का हिस्सा बना । इस दौरान मैंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को पहली बार सफलतापूर्वक डिफेंड भी किया। मैंने वहां पर सभी का सामना किया था और यूएस चैंपियन के रूप में रिंग से बाहर आया था।"
जर्नलिस्ट से हो गई थी WWE सुपरस्टार Austin Theory की बहस
हाल में ही एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान WWE स्टार ऑस्टिन थ्योरी की The West Australia के एडिटर इन चीफ एंथनी डी सेगली से बहस हो गई थी। एंथनी डी सेगली ने रेसलिंग को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था, जिससे ऑस्टिन थ्योरी काफी ज्यादा नाराज हो गए थे। ऑस्टिन थ्योरी का साल Elimination Chamber में मैच देखने को नहीं मिलने वाला है। हालांकि, उम्मीद की जा सकती है कि वो अपने पार्टनर ग्रेसन वॉलर के साथ जरूर दिखाई दे सकते हैं।