Roman Reigns SummerSlam Special return: WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रोमन रेंस (Roman Reigns) हैं और काफी समय से फैंस उनकी वापसी का इंतजार भी कर रहे थे। कंंपनी ने समरस्लैम (SummerSlam) जैसे बड़े इवेंट के लिए अपने बड़े स्टार की वापसी को बचाकर रखा।
WrestleMania XL के बाद रेंस पहली बार कंपनी में दिखाई दिए और उन्होंने कुछ ही मिनट में दिखा दिया कि वो क्यों इतने बड़े स्टार हैं। खैर, यह पहला मौका नहीं था जब SummerSlam में रोमन रेंस ने इसी तरह चौंकाने वाली वापसी करके रिंग में सुपरस्टार्स की हालत को खराब किया। इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं दोनों मौकों के बारे में बताने वाले हैं।
#) WWE SummerSlam 2020 में रोमन रेंस के अटैक का शिकार बने थे ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड
द फीन्ड ने SummerSlam 2020 के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था। हालांकि, इस मुकाबले के तुरंत बाद रोमन रेंस की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। रेंस ने पहले फीन्ड और फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऊपर अटैक करते हुए दोनों बड़े सुपरस्टार्स को धराशाई किया था। रेंस ने दोनों स्टार्स पर स्पीयर लगाते हुए उनकी हालत खराब की थी। फैंस को याद दिला दें कि रेंस के ऐतिहासिक हील टर्न की शुरुआत इसी वापसी के साथ हुई थी और इसके बाद जो काम रेंस ने किया वो किसी से छुपा हुआ नहीं है।
#) WWE SummerSlam 2024 में रोमन रेंस ने की सोलो सिकोआ की हालत खराब
कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच SummerSlam 2024 के मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए ब्लडलाइन रूल्स मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में सोलो की मदद करने के लिए टोंगा ब्रदर्स और जेकब फाटू आगे आए। कोडी की मदद के लिए केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन आए थे, लेकिन अंत में नंबर्स गेम के कारण कोडी लाचार दिखाई दे रहे थे।
इस बीच मुकाबले के अंतिम समय में रोमन रेंस का म्यूजिक बजा और असली ट्राइबल चीफ ने वापसी। रेंस ने रिंग में आने के बाद पहले सोलो सिकोआ पर सुपरमैन पंच लगाया और फिर स्पीयर लगाते हुए अपने भाई को धराशाई किया। क्राउड की तरफ से रोमन रेंस को जबरदस्त समर्थन मिला। रेंस के अटैक का फायदा कोडी रोड्स ने उठाया और सिकोआ पर क्रॉस रोड्स लगाने के बाद पिन करते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया।