Stars Turn Heel At Elimination Chamber: WWE एक हफ्ते से भी कम समय में Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट में मेंस और विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच समेत कुल 4 मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। बता दें, 2025 मेंस Elimination Chamber मैच के विजेता को WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) से भिड़ना होगा। वहीं, विमेंस चैंबर मैच विनर की रिया रिप्ली (Rhea Ripley) से विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच में टक्कर होगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो 2025 Elimination Chamber मैच जीतने के बाद हील टर्न ले सकते हैं और 2 जो हारने पर विलन बन सकते हैं।
2- WWE में Elimination Chamber विजेता बनने पर हील टर्न ले सकती हैं एलेक्सा ब्लिस
एलेक्सा ब्लिस ने Royal Rumble 2025 के जरिए WWE में वापसी की थी। वहीं, ब्लिस ने Royal Rumble विजेता बनने में नाकाम रहने के बाद क्वालीफाइंग मैच जीतकर विमेंस Elimination Chamber मैच में जगह बनाई थी। बता दें, एलेक्सा साल 2018 में हुए पहले विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच को जीतने में कामयाब रही थीं। संभव है कि एलेक्सा ब्लिस इस मुकाबले में अनुभव का फायदा उठाकर एक बार फिर विजेता बनते हुए WrestleMania 41 में रिया रिप्ली के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह बना सकती हैं। देखा जाए तो एलेक्सा का अपने नॉर्मल रूप में रिया जैसी ताकतवर रेसलर का सामना करना आसान नहीं होगा। यही कारण है ब्लिस हील टर्न लेते हुए अपने खतरनाक रूप को वापस लेकर आ सकती हैं।
2- WWE दिग्गज सीएम पंक Elimination Chamber विजेता बनने में नाकाम रहने के बाद विलन बन सकते हैं
सीएम पंक को WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक होने के बावजूद अभी तक WrestleMania को मेन इवेंट करने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है। सीएम का 2025 Elimination Chamber विजेता बनकर WrestleMania के मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का प्लान है। हालांकि, चैंबर मुकाबले में पंक के कई दुश्मन हिस्सा लेने वाले हैं और वो उनकी हार का कारण बन सकते हैं। इससे बेस्ट इन द वर्ल्ड का एक बार फिर WrestleMania मेन इवेंट करने का सपना चकनाचूर हो जाएगा। इससे सीएम पंक का सब्र का बांध टूट सकता है और वो आखिरकार WWE में विलन बन सकते हैं।
1- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस Elimination Chamber विजेता बनने के बाद हील टर्न ले सकते हैं
सैथ रॉलिंस पूरी तरह बेबीफेस नहीं हैं और वो कई मौकों पर हील की तरह व्यवहार करते हुए दिखाई देते हैं। बता दें, सैथ को 2025 Elimination Chamber मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। रॉलिंस बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं इसलिए संभव है कि वो Elimination Chamber विजेता बनने में कामयाब रह सकते हैं। देखा जाए तो द आर्किटेक्ट आज तक कोडी रोड्स को हरा नहीं पाए हैं। Raw के आखिरी एपिसोड में इन दोनों दोस्तों के बीच टेंशन देखने को मिली थी। संभव है कि सैथ रॉलिंस Elimination Chamber विजेता बनने के बाद कोडी रोड्स के साथ दोस्ती भूल सकते हैं। इसके अलावा सैथ, कोडी पर खतरनाक हमला करके हील टर्न लेते हुए उन्हें WrestleMania 41 को लेकर धमकी दे सकते हैं।
1- WWE दिग्गज जॉन सीना Elimination Chamber मैच हारने के बाद विलन बन सकते हैं
जॉन सीना 2025 Royal Rumble मैच हारने के बाद काफी निराश दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान Elimination Chamber मैच में एंट्री का ऐलान कर दिया था। सीना ने यह भी साफ कर दिया है कि वो हर हाल में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं। यही कारण है कि जॉन चैंबर मुकाबला हारते हैं तो उन्हें बड़ा झटका लग सकता है। इसके बाद सीनेशन लीडर विलन बनकर अपनी मनमानी करते हुए ग्रैंडेस्ट स्टेज पर वर्ल्ड टाइटल मैच में जगह बना सकते हैं। इस स्थिति में कई फैंस जॉन सीना के खिलाफ होकर उन्हें नफरत करना शुरू कर सकते हैं।