किसी भी रेसलर के WWE सुपरस्टार बनने तक का सफर आसान नहीं होता है और इस पोजिशन पर पहुंचने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी होती है। हालांकि, WWE सुपरस्टार बनने के बाद काम खत्म नहीं होता है बल्कि कंपनी में खुद को बनाए रखने के लिए पहले से ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। यही नहीं, कंपनी में किसी सुपरस्टार के टॉप पर पहुंच जाने का यह बिल्कुल भी मतलब नहीं होता है कि वह सुपरस्टार हमेशा अपने पोजिशन पर बना रहेगा।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania Backlash पीपीवी के मैच कार्ड की भविष्यवाणी
यही कारण है कि कई सुपरस्टार्स के WWE करियर के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। हालांकि, कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हुए हैं जो कि अपने पूरे करियर के दौरान टॉप पर बने हुए थे। इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी लोकप्रियता में काफी कमी आई है और 2 जिनकी लोकप्रियता में भारी इजाफा हुआ है।
1- WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी के लोकप्रियता में काफी कमी आई है
जैफ हार्डी ने हाई-फ्लाइंग मूव्स के जरिए WWE में अपना करियर बनाया था और वह फैंस के बीच काफी तेजी से लोकप्रिय हुए थे। आपको बता दें, जब जैफ हार्डी ने WrestleMania 33 में अपने भाई मैट हार्डी के साथ वापसी की थी तो फैंस ने उन्हें काफी चीयर किया था और हार्डी बॉयज इस शो के दौरान Raw टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहे थे।
ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: टॉप चैंपियन जॉन सीना को रिटायर करने को है तैयार, रोमन रेंस AEW का हिस्सा बनना चाहते हैं?
हालांकि, मैट काफी समय पहले ही WWE छोड़कर AEW का हिस्सा बन चुके हैं जबकि जैफ अभी भी WWE का हिस्सा हैं लेकिन पिछले कुछ समय में उनके लोकप्रियता में काफी कमी आई है। उनकी लोकप्रियता में हुई कमी के पीछे WWE क्रिएटिव टीम का हाथ भी है जिन्होंने पिछले कुछ समय में जैफ की खराब बुकिंग की है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
1- WWE में शेमस के लोकप्रियता में भारी इजाफा हुआ है
WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर से अलग होने के बाद से ही शेमस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। आपको बता दें, मैकइंटायर पर हमला करके उनसे अलग होने के बाद शेमस एक डोमिनेंट सुपरस्टार बनकर उभरे और इसके बाद उनके और मैकइंटायर के बीच कई खतरनाक मैच देखने को मिले।
इन मैचों में शेमस ने मैकइंटायर को कड़ी टक्कर दी थी और इसके अलावा शेमस, बॉबी लैश्ले के खिलाफ भी कुछ बेहतरीन मैच लड़ चुके हैं। इन मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने का ईनाम शेमस को WrestleMania 37 में मिला जहां वह रिडल को हराकर नए यूएस चैंपियन बने। यही नहीं, शेमस की लोकप्रियता भी पहले के मुकाबले काफी बढ़ चुकी है।
2- WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन की लोकप्रियता में भारी कमी आई है
वायट फैमिली से अलग होने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में एक मॉन्स्टर के रूप में उभरे थे और यही नहीं, इस दौरान वह फैंस के बीच काफी तेजी से लोकप्रिय हुए थे। हालांकि, पिछले कुछ समय में स्ट्रोमैन को काफी खराब बुकिंग का सामना करना पड़ा है।
आपको याद दिला दें, कुछ हफ्तों पहले Raw में स्ट्रोमैन को लैश्ले के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था और इसके अलावा शेन मैकमैहन के खिलाफ फ्यूड में स्ट्रोमैन की काफी बेइज्जती की गई थी। इन सभी चीजों से स्ट्रोमैन के मॉन्स्टर सुपरस्टार के रूप में छवि को काफी नुकसान पहुंचा है।
2- बॉबी लैश्ले WWE के लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं
जब बॉबी लैश्ले WWE Raw में रुसेव और लाना के साथ बेकार स्टोरीलाइन का हिस्सा थे तो ऐसा लगा था कि उन्हें कभी भी टॉप सुपरस्टार के रूप में बुक नहीं किया जाएगा। हालांकि, MVP के साथ मिलकर हर्ट बिजनेस फैक्शन तैयार करने के बाद उन्हें WWE में बेहतर बुकिंग मिलना शुरू हुई और WWE ने इस दौरान उन्हें धीरे-धीरे डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक करना शुरू कर दिया।
इसके बाद लैश्ले ने Elimination Chamber पीपीवी में मिज को WWE चैंपियन बनने में मदद करने के बाद डील के तहत Raw के एपिसोड में उन्हें हराकर चैंपियनशिप जीत ली। WWE चैंपियन बनने के बाद बॉबी लैश्ले का रेड ब्रांड में दबदबा और भी बढ़ गया है और उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए WrestleMania 37 में मैकइंटायर को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। फैंस को भी बॉबी लैश्ले का डोमिनेंट चैंपियन रूप काफी पसंद आ रहा है और वे उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में लैश्ले का मुकाबला ब्रॉक लैसनर से देखने को मिलेगा।