WWE Superstars Shown Weak And Disappointed: WWE का मनी इन द बैंक (Money in the Bank) इवेंट अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। इस इवेंट में जॉन सीना (John Cena) के रिटायरमेंट के ऐलान समेत कुछ चौंकाने वाली चीज़ें हुईं। इसके अलावा सीएम पंक (CM Punk) ने एक बार फिर वापसी करके ड्रू मैकइंटायर के इरादों पर पानी फेर दिया।
इस इवेंट में कुछ सुपरस्टार्स ने गलतियां करके निराश किया। वहीं, कुछ ऐसे रेसलर्स भी रहे जिन्हें कमजोर दिखाया गया। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें Money in the Bank में बहुत कमजोर दिखाया गया और 2 जिन्होंने अपनी गलतियों से निराश किया।
1- WWE Money in the Bank में टामा टोंगा को कमजोर दिखाया गया
WWE Money in the Bank में ब्लडलाइन का सिक्स-मैन टैग टीम मैच में कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस से सामना हुआ। इस मुकाबले में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू ने अपनी ताकत का जमकर प्रदर्शन किया। वहीं, मैच में इन दोनों के मुकाबले टामा टोंगा को कमजोर दिखाया गया।
देखा जाए तो टामा का WWE में खतरनाक सुपरस्टार के रूप में डेब्यू कराया गया था। हालांकि, सिक्स-मैन टैग टीम मैच में टोंगा को ब्लडलाइन की कमजोर कड़ी के रूप में पेश किया गया। ब्लडलाइन इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रहे। हालांकि, अगर ब्लडलाइन ने इस मैच में इस फैक्शन को हार के लिए बुक करने का फैसला किया होता तो टामा टोंगा को ही पिन किया जाता।
1- WWE Money in the Bank में टोंगा लोआ ने अपनी गलती से निराश किया
टोंगा लोआ को Money in the Bank में हुए सिक्स-मैन टैग टीम मैच में ब्लडलाइन की तरफ से लड़ने का मौका नहीं दिया गया। हालांकि, टोंगा इस मुकाबले के दौरान अपने साथियों की मदद करते हुए जरूर दिखाई दिए। इस दौरान उनसे रिंग में बहुत बड़ी गलती हो गई।
बता दें, लोआ ने सिक्स-मैन टैग टीम मैच के दौरान केविन ओवेंस को लो ब्लो दे दिया था। इसके बाद केविन ने दिखाया कि इस मूव से उन्हें काफी दर्द हुआ है। हालांकि, टोंगा लोआ अपने दुश्मन को ठीक तरह से लो ब्लो नहीं दे पाए थे और इस चीज़ के लिए उनका सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जा रहा है।
2- WWE Money in the Bank में कोडी रोड्स को कमजोर दिखाया गया
जैसा कि हमने बताया कि अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स Money in the Bank 2024 में ब्लडलाइन के खिलाफ सिक्स-मैन टैग टीम मैच का हिस्सा थे। देखा जाए तो कोडी मौजूदा समय में WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं। यही कारण है कि उम्मीद थी कि वो इस मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाएंगे।
हालांकि, मुकाबले के दौरान ब्लडलाइन मेंबर्स कुछ मौकों पर रोड्स को डॉमिनेट करते हुए दिखाई दिए। यही नहीं, अंत में सोलो सिकोआ ने अमेरिकन नाईटमेयर को पिन करके ही अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस वजह से यह कहना गलत नहीं होगा कि कोडी रोड्स को इस मुकाबले में कमजोर दिखाया गया था।
2- WWE Money in the Bank 2024 में डेमियन प्रीस्ट ने अपनी गलती से निराश किया
डेमियन प्रीस्ट ने Money in the Bank 2024 में सीएम पंक की मदद से सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर को हराते हुए अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड किया। हालांकि, इस मुकाबले में डेमियन से बहुत बड़ी गलती हो गई थी। यह इतनी बड़ी गलती थी कि प्रीस्ट को अपना टाइटल गंवाना पड़ सकता था।
इस मुकाबले के दौरान सैथ रॉलिंस ने डेमियन प्रीस्ट को फैल्कन ऐरो देकर पिन किया था। हालांकि, डेमियन ने दो काउंट के बाद किकआउट ही नहीं किया इसलिए रेफरी ने पिन काउंट रोकने का फैसला किया था। बता दें, ट्रिपल एच ने इस मुश्किल घड़ी में प्रीस्ट को सपोर्ट करते हुए कहा कि गलती इंसानों से ही होती है।