दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड WWE में भारतीय प्रोफेशनल रेसलर्स का इतिहास भी काफी पुराना रहा है। टाइगर अली सिंग से लेकर द ग्रेट खली और जिंदर महल जैसे सुपरस्टार्स ने WWE में काफी सफलता प्राप्त की है।
हालांकि मौजूदा समय में काफी संख्या में भारतीय रेसलर्स WWE से आ जुड़े हैं, जिनमें से कुछ डेवलपमेंटल लीग और कुछ परफॉरमेंस सेंटर में ट्रेनिंग ले रहे हैं। लेकिन द ग्रेट खली को भारत से आने वाले सबसे पहले WWE चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त हुआ था।
ये भी पढ़ें: WWE के 4 बड़े दिग्गज जिन्हें द ग्रेट खली ने बुरी तरह हराया हुआ है
अब 7 फुट से भी लंबे खली कंपनी का साथ छोड़ चुके हैं और अब अपना खुद का रेसलिंग स्कूल चलाते हैं, जिसे उन्होंने Continental Wrestling Entertainment नाम दिया है।
इस आर्टिकल में हम खली के करियर पर नजर डालते हुए उन 2 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जो खली को कभी नहीं हरा पाए और 2 ऐसे जिन्हें खली कभी नहीं हरा पाए।
ये भी पढ़ें: 5 भारतीय प्रो रेसलर्स जो WWE में जगह बनाने में सफल रहे
द ग्रेट खली को कर्टिस एक्सल पर हमेशा जीत मिली
एक तरफ कर्टिस एक्सल के पिता कर्ट हेनिग थे जिन्हें प्रो रेसलिंग के इतिहास के सबसे महान इन रिंग परफॉरमर्स में से एक माना जाता है। दुर्भाग्यवश उनके पुत्र कर्टिस एक्सल WWE और प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं कर सके।
एक समय पर अंडरटेकर जैसे दिग्गज सुपरस्टार को लगातार हराने वाले द ग्रेट खली 2012-2013 के समय तक एक लोअर मिड-कार्ड सुपरस्टार में तब्दील हो चुके थे। जिन्हें पहले जैसी सफलता मिलने की संभावनाएं बहुत कम हो चली थीं।
साल 2013 के आखिरी कुछ महीनों में उनके कर्टिस एक्सल के साथ कई मैच हुए लेकिन मैचों की संख्या के साथ एक्सल की हार का सिलसिला भी आगे बढ़ता जा रहा था।
इसके अलावा भी दोनों कई मल्टी-मैन मैचों का हिस्सा रहे हैं लेकिन पूव इंटरकांटिनेंटल चैंपियन को कभी जीत नहीं मिल पाई।
ये भी पढ़ें: 3 एशियाई रेसलर्स जो WWE में फिलहाल सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त कर रहे हैं