WWE: WWE समेत दुनिया के अन्य प्रो रेसलिंग प्रमोशंस तब अधिक सुर्खियां बटोर पाते हैं तब उनकी स्टोरीलाइंस अधिक दिलचस्प साबित हो रही हों। ये स्टोरीलाइंस रेसलर्स के किरदारों पर आधारित होती हैं क्योंकि जिस रेसलर्स का बेबीफेस या हील कैरेक्टर अधिक मनोरंजक होगा, उसी स्टोरीलाइन को फैंस से बेहतर रिस्पॉन्स मिलेगा।अक्सर सुपरस्टार्स को हील या बेबीफेस टर्न देने का काम किया जाता रहा है, जिससे कहानियों में लोगों की दिलचस्पी बनी रहे। WWE के मौजूदा रोस्टर में भी ऐसे कई सुपरस्टार्स काम कर रहे हैं जिन्हें शायद किरदार में बदलाव की सख्त जरूरत है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए उन 2 सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं जिन्हें हील टर्न लेने की सख्त जरूरत है और 3 ऐसे सुपरस्टार्स जिन्हें बेबीफेस बन जाना चाहिए।#)WWE सुपरस्टार Drew Mcintyre - हील बन जाना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postकुछ महीनों पहले तक ड्रू मैकइंटायर को लेकर रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं कि वो WWE छोड़ सकते हैं। द स्कॉटिश वॉरियर हालांकि अब भी कंपनी के साथ बने हुए हैं, लेकिन उनके कैरेक्टर को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। उनके हील टर्न को बार-बार टीज़ किया गया है, मगर अभी तक उन्हें ऑफिशियल रूप से विलन नहीं बनाया गया है।आपको याद दिला दें कि मैकइंटायर की अभी तक दोनों WWE चैंपियनशिप जीत बेबीफेस किरदार में आई थीं, लेकिन उसके बाद उन्हें टॉप कार्ड स्टोरीलाइंस में शामिल होने के लिए संघर्ष करते देखा गया है। इस बात में कोई संदेह नहीं कि मैकइंटायर को किरदार में बदलाव की सख्त जरूरत है और संभव है कि हील कैरेक्टर में उनका करियर नई रफ्तार पकड़ सकता है।#)द इंडस शेर (जिंदर महल, वीर महान और सौरव गुर्जर उर्फ सांगा) - बेबीफेस बन जाना चाहिए View this post on Instagram Instagram PostWWE में जब द ग्रेट खली काम किया करते थे तब उनका अधिकांश करियर भी हील किरदार में काम करते हुए बीता था। वहीं अब जिंदर महल, वीर महान और सौरव गुर्जर उर्फ सांगा भी विलेन किरदार में काम कर रहे हैं। ये तीनों सुपरस्टार्स इस समय द इंडस शेर नाम की टीम के रूप में काम कर रहे हैं और कुछ हफ्तों पहले उन्हें Superstar Spectacle में परफॉर्म करते देखा गया था।क्या प्रमोशन को इस बात पर गौर नहीं करना चाहिए कि भारतीय रेसलर्स को बेबीफेस किरदार में आगे बढ़ाया जाए। जिंदर, वीर और सांगा वैसे भी इस हील किरदार में कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं कर पाए हैं, इसलिए भारतीय मार्केट को रिझाने के लिए WWE को ये कदम उठाने पर जरूर विचार करना चाहिए।#)सैंटोस इस्कोबार - हील बनना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postरे मिस्टीरियो जबसे नए WWE यूएस चैंपियन बने हैं तभी से उनकी सैंटोस इस्कोबार के साथ दुश्मनी शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि मिस्टीरियो ने कुछ समय पहले इस्कोबार को रिप्लेस करते हुए तत्कालीन यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी को चैलेंज किया था।इस्कोबार और मिस्टीरियो इस समय LWO के मेंबर हैं, इसके बावजूद इस्कोबार द्वारा दिग्गज रेसलर को चैंपियनशिप के लिए चुनौती देना संकेत दे रहा था कि वो बहुत जल्द विलेन बन सकते हैं। उन्होंने हालांकि अभी तक हील टर्न नहीं लिया है, लेकिन रे मिस्टीरियो के रूप में एक दिग्गज के साथ चैंपियनशिप स्टोरीलाइन, सैंटोस इस्कोबार को बहुत बड़ा हील सुपरस्टार बनाने में योगदान दे सकती है।