WWE के साल 2019 के पहले पीपीवी रॉयल रंबल के लिए स्टेज सज चुका है। पीपीवी को शुरू होने में अब बस कुछ ही हफ्तों का समय बाकी रह गया है। ऐसे में यही समय है जब हम इस पीपीवी के तमाम पहलुओं पर नज़र डालें।
WWE के चार सबसे पीपीवी में से रॉयल रंबल में फैंस सबसे ज्यादा 30 मैन रंबल मुकाबले का इंतजार करते हैं। इस मुकाबले में एक-एक कर 30 सुपरस्टार्स एंट्री करते हैं और आखिर में रिंग में बचने वाला सुपरस्टार इस मुकाबले का विजेता होता है। खास बात यह है कि इस मुकाबले को जीतने वाला सुपरस्टार रैसलमेनिया में मुकाबले के लिए अपनी जगह पक्की कर लेता है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें इस साल Royal Rumble मैच नहीं जीतना चाहिए
इस साल होने वाले 30 मेन रॉयल रंबल मुकाबले के लिए कई अफवाहे चल रही हैं। कोई विजेता का अनुमान लगा रहा है तो कोई इस बात का अनुमान लगा रहा है कि कौन सा सुपरस्टार इस मुकाबले में पहले नंबर पर एंट्री करेगा।
इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं रॉयल रंबल मैच से जुड़ी 6 सबसे बड़ी भविष्यवाणियों पर।
पहले नंबर पर एंट्री करेंगे केविन ओवेंस
हाल ही आई रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो केविन ओवेंस रॉयल रंबल से या फिर उससे पहले WWE में वापसी कर सकते हैं। हमारे ख्याल से केविन ओवेंस के लिए रॉयल रंबल मुकाबले में पहले नंबर पर एंट्री करने से अच्छा कोई विकल्प नहीं होगा।
WWE इस बात को अच्छी तरह से जानती है कि केविन ओवेंस कितने बेहतरीन रैसलर हैं। पिछले साल केविन ओवेंस ने कई शानदार मुकाबले दिए थे। ऐसे में WWE चाहेगी कि कंपनी उनकी वापसी को यादगार बनाए। ऐसे में अगर केविन ओवेंस रॉयल रंबल मुकाबले में पहले नंबर पर एंट्री करते हैं तो फैंस को इसमें हैरान नहीं होना चाहिए।
Get WWE News in Hindi Here