24 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने Royal Rumble मैच में एलिमिनेट किया: 7 रेसलर्स को एक से ज्यादा बार किया है आउट

रोमन रेंस अभी तक 20 से ज्यादा WWE सुपरस्टार्स को कर चुके हैं एलिमिनेट
रोमन रेंस अभी तक 20 से ज्यादा WWE सुपरस्टार्स को कर चुके हैं एलिमिनेट

WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी 31 जनवरी 2021(भारत में 1 फरवरी) को लाइव आने वाला है। WWE ने इस साल होने वाले पहले पीपीवी को सफल बनाने के लिए तैयारी काफी तेजी से कर रखी है और अभी तक कई बड़े मैचों का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: WWE Royal Rumble में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच के नियम क्या हैं और इसे किस तरह जीता जा सकता है?

इस साल ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप को गोल्डबर्ग, तो रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में डिफेंड करने वाले हैं। इसके अलावा हर साल की तरह दो ट्रेडिशनल 30 मैन और विमेंस Royal Rumble मैच भी होने वाले हैं। फैंस को हर साल इस मैच का इंतजार सबसे ज्यादा होता है।

आपको पता ही है कि Royal Rumble मैच जीतने वाले सुपरस्टार को WrestleMania में अपनी पसंद की चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका मिलता है। इसके अलावा Royal Rumble मैच में हर साल चौंकाने वाली एंट्री के साथ कुछ सरप्राइज रिटर्न भी देखने को मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: 4 बड़े कारणों से WWE ने Royal Rumble के लिए रोमन रेंस vs केविन ओवेंस लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच को बुक किया

Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड बीस्ट ब्रॉक लैसनर के नाम है, जिन्होंने पिछले साल 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। इसके अलावा रोमन रेंस ने भी अपने पहले ही Royal Rumble मैच में 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था।

इस आर्टिकल में उन सुपरस्टार्स के ऊपर नजर डालेंगे जिन्हें रोमन रेंस ने Royal Rumble मैच में एलिमिनेट किया है:

#) रोमन रेंस ने 2014 में हुए WWE Royal Rumble मैच में 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था

WWE Royal Rumble 2014
WWE Royal Rumble 2014

2014 में हुए WWE Royal Rumble मैच में रोमन रेंस का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार रहा था और उन्होंने कुल मिलाकर 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। रोमन रेंस ने इस मैच में 15वें नंबर पर एंट्री की थी और वो आखिरी तक मैच में टिके रहे थे।

हालांकि बतिस्ता ने अंत में बतिस्ता ने रोमन रेंस को एलिमिनेट करते हुए इस मैच को जीत लिया था। आपको बता दें कि अपने पहले ही Royal Rumble मैच में रोमन रेंस जीत के काफी करीब आए थे, लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं थी।

2014 में रोमन रेंस द्वारा एलिमिनेट किए गए सुपरस्टार्स की लिस्ट:

1- सैथ रॉलिंस

2- कोफी किंग्सटन

3- गोल्डस्ट

4- केविन नैश

5- डीन एंब्रोज

6- डॉल्फ जिगलर

7- द ग्रेट खली

8- शेमस

9- एल टोरिटो

10 - सिजेरो

11- जेबीएल

12- ल्यूक हार्पर

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#) रोमन रेंस ने 2015 में हुए WWE Royal Rumble मैच में 6 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया

WWE
WWE Royal Rumble 2015

2015 में हुए Royal Rumble मैच को रोमन रेंस ने ही जीता था औऱ इस मैच में उन्होंने 19वें नंबर पर एंट्री करते हुए रुसेव को अंत में एलिमिनेट किया और शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में रोमन रेंस को द रॉक की भी मदद मिली, जिसके कारण ही वो जीतने में कामयाब हुए। रोमन रेंस ने इस मैच में कुल मिलाकर 6 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था।

आइए नजर डालते हैं 2015 में रोमन रेंस ने किन WWE सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था

1- स्टारडस्ट

2- रुसेव

3- गोल्डस्ट

4- बिग शो

5- केन

6- टाइटस ओ नील

#) 2016 में हुए WWE Royal Rumble मैच में रोमन रेंस ने 5 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था

रोमन रेंस ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को करना पड़ा था डिफेंड
रोमन रेंस ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को करना पड़ा था डिफेंड

रोमन रेंस को 2016 में हुए Royal Rumble मैच में पहले नबंर पर एंट्री करते हुए अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। इस मैच में रोमन रेंस के ऊपर लगातार लीग ऑफ नेशन्स ने अटैक किया, लेकिन इसके बावजूद वो अंत तक टिके रहे। हालांकि अंत में ट्रिपल एच ने 28वें नंबर पर रोमन रेंस को एलिमिनेट किया और वो अपनी चैंपियनशिप को हार गए। इस मैच में रोमन रेंस ने कुल मिलाकर 5 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था।

आइए नजर डालते हैं रोमन रेंस ने किन WWE सुपरस्टार्स को किया था एलिमिनेट:

1- रुसेव

2- टाइलर ब्रीज

3- द मिज

4- एलबर्टो डैल रियो

5- शेमस

#) WWE Royal Rumble 2017 में रोमन रेंस ने 3 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस

रोमन रेंस 2017 में हुए Royal Rumble मैच में आखिरी स्थान पर एंट्री करते हुए नजर आए थे। इस मैच में भी वो आखिरी तक मैच में बने रहे, लेकिन एक बार फिर उन्हें जीत नहीं मिली और काफी करीब आकर वो हार गए। इस बार रैंडी ऑर्टन ने सबसे आखिर में उन्हें एलिमिनेट करते हुए इस मैच को जीत लिया। रोमन रेंस ने इस मैच में कुल मिलाकर 3 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था।

आइए नजर डालते हैं किन सुपरस्टार्स को रोमन रेंस ने एलिमिनेट किया:

1- क्रिस जैरिको

2- ब्रे वायट

3- द अंडरटेकर

#) रोमन रेंस ने 2018 WWE Royal Rumble मैच में 4 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया

2018 Royal Rumble मैच में रोमन रेंस ने 28वें नंबर पर एंट्री की थी। इस मैच में भी रोमन रेंस अंत तक ही टिके थे, लेकिन शिंस्के नाकामुरा ने सबसे आखिरी में उन्हें एलिमिनेट करते हुए इस मैच को जीत लिया था। रोमन रेंस ने इस मैच में कुल मिलाकर 4 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था।

आइए नजर डालते हैं किन सुपरस्टार्स को रोमन रेंस ने एलिमिनेट किया था

1- रैंडी ऑर्टन

2- टाइटस ओ नील

3- द मिज

4- सैथ रॉलिंस

#) Royal Rumble 2020 में रोमन रेंस ने 2 WWE सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया

रोमन रेंस ने Royal Rumble 2020 में 26वें नंबर पर एंट्री की और कुल मिलाकर 2 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट भी किया था। इस मैच में रोमन रेंस आखिरी तक मैच में टिके रहे थे, लेकिन अंत में ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें एलिमिनेट करते हुए इस मैच को जीत लिया था।

आइए नजर डालते हैं रोमन रेंस ने किन WWE सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया:

1- ऐज

2- डॉल्फ जिगलर

Quick Links