WWE Money in The Bank के 3 सबसे बेकार विजेता और 3 सबसे अच्छे

money in the bank winners

1) बैरन कॉर्बिन- बुरा(2017)

Ad
baron corbin

2015 में जब शेमस ने कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया, उससे पहले वो WWE के बड़े सुपरस्टार रहे थे। दो वर्ष बाद WWE ने दोबारा इसी रणनीति को दोहराने की कोशिश की जब बैरन कॉर्बिन विजेता बने।

Ad

एक ऐसे मैच में कॉर्बिन को जीत हासिल हुई, जिसमें एजे स्टाइल्स, केविन ओवेंस और डॉल्फ जिगलर जैसे पूर्व चैंपियन रैसलर शामिल थे। उन्होंने जिंदर महल पर कैश-इन किया और कॉन्ट्रैक्ट के साथ-साथ चैंपियनशिप का मौका भी गंवा दिया।

वो तो भला हो जॉन सीना का। क्योंकि यदि जिंदर महल, कॉर्बिन पर क्लीन जीत हासिल करते तो उनका करियर पटरी से उतर चुका होता।

यह भी पढ़ें: सबसे पहले WWE मनी इन द बैंक लैडर मैच के सुपरस्टार्स अब कहाँ हैं

1) ऐज- अच्छा(2005)

edge

पिछले डेढ़ दशक में लगातार नए मनी इन द बैंक विनर बनते रहे और कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन भी होते रहे। लेकिन नम्बर-वन तो एक ही होता है।

Ad

ऐज सबसे पहले मनी इन द बैंक लैडर मैच के विजेता बने और 2006 New years Revolution में उन्होंने जॉन सीना पर कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया। एलिमिनेशन चैम्बर के बाद जॉन सीना का चेहरा खून में लथपथ था, इसी कारण वो अपने पैरों पर ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे।

ऐज के एक स्पीयर के बाद ही जॉन सीना मैट पर नीचे गिर पड़े और मैच के साथ-साथ चैंपियनशिप भी गंवा बैठे।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications