Title Matches Can Book Elimination Chamber: WWE Elimination Chamber 2025 का आयोजन 1 मार्च को होने वाला है। कनाडा में होने वाले इस शो को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। अभी तक सिर्फ मेंस और विमेंस चैंबर मैच का ऐलान हुआ है। आने वाल हफ्तों में कुछ अन्य बड़े मुकाबलों की घोषणा की जा सकती है। उम्मीद के मुताबिक शो में चैंपियनशिप मुकाबले भी होंगे। इनके ऊपर सभी की नज़रें टिकी होंगी। इस आर्टिकल में हम उन तीन धमाकेदार टाइटल मैचों की बात करेंगे जो WWE द्वारा Elimination Chamber 2025 में बुक किए जा सकते हैं।
#3 WWE Elimination Chamber में कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ का हो सकता है मैच
पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में सोलो सिकोआ ने वापसी कर कोडी रोड्स के ऊपर हमला किया था। वहां से कोडी और सिकोआ के बीच एक और मुकाबले के संकेत मिल गए थे। कंपनी द्वारा अब दोनों को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सोलो सिकोआ के खिलाफ Elimination Chamber में डिफेंड कर सकते हैं। इस मैच के होने की पूरी संभावनाएं नज़र आ रही हैं। आगामी ब्लू ब्रांड के शो में मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है।
#2 शिंस्के नाकामुरा कर सकते हैं WWE यूएस चैंपियनशिप डिफेंड
पिछले साल WWE Survivor Series में शिंस्के नाकामुरा ने एलए नाइट को हराकर यूएस चैंपियनशिप हासिल की थी। चैंपियन के रूप में उनकी बुकिंग ज्यादा खास नहीं रही है। उन्होंने WWE टीवी पर सिर्फ एक ही बार टाइटल डिफेंड किया है।
हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि Elimination Chamber में नाकामुरा अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर सकते हैं। जिमी उसो के साथ उनका मुकाबला हो सकता है। उनके अलावा कोई अन्य स्टार भी उन्हें चुनौती पेश कर सकता है।
#1 WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर का हो सकता है बड़ा मुकाबला
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर का बैकस्टेज एजे स्टाइल्स और पेंटा से आमना-सामना हो चुका है। कंपनी ने दोनों के साथ ब्रेकर के टाइटल मैच के संकेत दे दिए हैं। WWE द्वारा Elimination Chamber के लिए मैच बुक किया जा सकता है।
आगामी इवेंट में एजे स्टाइल्स के खिलाफ ब्रेकर अपना टाइटल डिफेंड कर सकते हैं। इसके अलावा पेंटा के साथ भी उनका मैच बुक किया जा सकता है। वैसे ये मुकाबले बहुत ही तगड़े होंगे। कंपनी को जरूर इन पर विचार करना चाहिए।