WWE में साल के आखिरी पीपीवी को शुरू होने में अब बस थोड़ा ही समय बाकी रह गया है। TLC पीपीवी के लिए कंपनी ने कई शानदार मुकाबले बुक किए हैं। इस पीपीवी के बाद फैंस को अब नए साल में रॉयल रंबल पीपीवी देखने को मिलेगा।
TLC पीपीवी में सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़, ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम बैरन कॉर्बिन, डेनियल ब्रायन बनाम एजे स्टाइल्स, बैकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर बनाम असुका समेत कई बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। ये मुकाबले निश्चित रूप से TLC पीपीवी को हिट बनाएंगे।
TLC पीपीवी पर होने वाले मुकाबले के बाद कंपनी में नई स्टोरीलाइन जरूर देखने को मिलेंगी और इन स्टोरीलाइन से फैंस को नए मुकाबले देखने को मिलेंगे। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 मुकाबलों पर, जो TLC पीपीवी के बाद हमें WWE में देखने को मिल सकते हैं।
बैकी लिंच बनाम असुका
हाल ही में स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में असुका ने विमेंस बैटल रॉयल जीतकर TLC पीपीवी में होने वाले स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए होने वाले मुकाबले में अपनी जगह बनाई। इस मुकाबले में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर पहले से शामिल थीं।
असुका के इस मुकाबले में शामिल होने से यह मुकाबला अब ट्रिपल थ्रेट मुकाबला होगा। वर्तमान में चल रही अफवाहों के मुताबिक, इस मुकाबले में बैकी लिंच जीत की सबसे फेवरेट हैं लेकिन हमारे ख्याल से इस मुकाबले में असुका सभी को चौंकाते हुए स्मैकडाउन चैंपियनशिप अपने नाम कर लेंगी।
असुका के स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनने के बाद इस बात की काफी संभावना है कि वह रोस्टर में बैकी लिंच के साथ दुश्मनी में शामिल होकर फैंस को कुछ शानदार मुकाबले दे सकती हैं। बैकी लिंच के साथ असुका की दुश्मनी उनके करियर के लिए बड़ी बात होगी।
TLC पीपीवी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां पर पढ़ें