3 बड़े मैच जो हाल ही में WWE Crown Jewel 2023 में होने के संकेत मिलें

WWE Crown Jewel 2023 में कुछ धमाकेदार मैच देखने को मिल सकते हैं
WWE Crown Jewel 2023 में कुछ धमाकेदार मैच देखने को मिल सकते हैं

WWE Crown Jewel: WWE का अगला प्रीमियम लाइव क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2023 है। WWE ने इस इवेंट के लिए जोरो-शोरों से तैयारियां शुरू भी कर दी हैं। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की भी टीवी पर वापसी हो चुकी है और ऐसा लग रहा है कि वो सऊदी अरब में होने जा रहे इस इवेंट में मैच लड़ सकते हैं।

WWE इस साल Crown Jewel में कुछ बड़े मैच कराने के संकेत पहले ही दे चुकी हैं। यही कारण है कि इस प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि हाल ही में WWE Crown Jewel 2023 में होने के संकेत मिलें।

3- WWE Crown Jewel 2023 में Carlito vs Bobby Lashley मैच हो सकता है

कार्लिटो ने Fastlane 2023 के जरिए WWE में अपनी वापसी की थी और वो SmackDown के आखिरी एपिसोड में भी नज़र आए थे। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में कार्लिटो का बॉबी लैश्ले से आमना-सामना हुआ था और दिग्गज ने लैश्ले को मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। हालांकि, द अलमाइटी यह मैच लड़ने के लिए तैयार नहीं हुए थे।

यही नहीं, उनके साथियों ने कार्लिटो पर खतरनाक हमला भी कर दिया था। संभव है कि आने वाले हफ्तों में कार्लिटो SmackDown में बॉबी लैश्ले और उनके साथियों पर जवाबी हमला करके दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके बाद WWE कार्लिटो vs बॉबी लैश्ले के बड़े मुकाबले को Crown Jewel इवेंट के लिए बुक करने का फैसला कर सकती है।

2- WWE Crown Jewel 2023 में Logan Paul vs Rey Mysterio का यूएस चैंपियनशिप मैच हो सकता है

लोगन पॉल ने हाल ही में बॉक्सिंग मैच में डिलन डानिस को हराया। इस मुकाबले के बाद उन्होंने रे मिस्टीरियो को चुनौती पेश करते हुए यूएस चैंपियनशिप जीतने की इच्छा जाहिर कर दी। अब मौजूदा यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो ने लोगन को जवाब देते हुए SmackDown में आने का न्योता दे दिया है।

यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि लोगन पॉल जल्द ही WWE में वापसी करके रे मिस्टीरियो को कंफ्रंट कर सकते हैं। देखा जाए तो लोगन WWE में वीकली शोज के दौरान मैच नहीं लड़ते हैं। यही कारण है कि रे के खिलाफ उनका यूएस चैंपियनशिप मुकाबला सऊदी अरब में होने जा रहे Crown Jewel इवेंट में बुक किया जा सकता है।

1- Crown Jewel 2023 में LA Knight को Roman Reigns के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में मिल सकता है मौका

जैसा कि हमने बताया कि इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस की वापसी देखने को मिली थी। इसके बाद एलए नाइट ने ट्राइबल चीफ को कंफ्रंट किया था और इन दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। यही नहीं, एलए नाइट मेन इवेंट में सोलो सिकोआ को हराने में कामयाब रहे थे।

अपने भाई को मिली हार के बाद रोमन रेंस ने रिंग में एलए नाइट को स्पीयर देते हुए धराशाई कर दिया था। इस चीज़ के जरिए रोमन और नाइट की दुश्मनी हिंसक मोड़ ले चुकी है। इसके साथ ही यह चीज़ काफी हद तक साफ हो चुकी है कि WWE के अगले प्रीमियम इवेंट Crown Jewel 2023 में इन दो लोकप्रिय सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिलने वाला है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now