# समोआ जो
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि समोआ जो (Samoa Joe) मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे टैलेंटेड इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं। साल 2017 वो लैसनर के साथ एक छोटी फ्यूड का हिस्सा रहे थे लेकिन उसके बाद कभी इनका आमना-सामना नहीं हो सका है।
फैंस को ये दुश्मनी बहुत पसंद आई थी और समोआ जो की अपनी इन रिंग स्किल्स और ताकत के सहारे द बीस्ट को कड़ी टक्कर देने में सक्षम हैं और ऐसा वो पहले भी कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: WWE के 4 कपल जो हमें साल 2020 में देखने को मिल चुके हैं
# सीएम पंक
सीएम पंक (CM Punk) एक ऐसा नाम जिन्हें पूरा WWE यूनिवर्स रिंग में वापसी करते देखना चाहता है लेकिन हर बार वो वापसी की खबरों को सिरे से खारिज ही करते आए हैं। पंक और लैसनर के बीच समरस्लैम 2013 के मैच को आज भी WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक माना जाता है।
हालांकि पंक को रिंग से बाहर रहे काफी समय हो चुका है। लैसनर भी एक पार्ट-टाइम रेसलर हैं और इन दोनों की ही उम्र एक समान है, इसलिए आज भी इनके मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं