Matches Not Announced WrestleMania 41 Mistake: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) की नाईट 1 में अब मात्र 30 दिन बचे हुए हैं। इसके बावजूद इस आर्टिकल के लिखे जाने तक कंपनी ने मात्र चार ही मुकाबलों की घोषणा इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए की हुई है। ऐसे में कई मुकाबले शो का हिस्सा अब तक नहीं बनाए गए हैं, और ना ही उनकी घोषणा हुई है। यह फैंस को थोड़ा हैरान कर सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन बड़े मैच के बारे में बताने वाले हैं, जिनका अब तक WrestleMania 41 के लिए बुक नहीं होना WWE की बड़ी गलती है।
#3 किसी भी मिड कार्ड टाइटल के लिए मैच WrestleMania 41 में बुक ना करना WWE की बड़ी गलती है
WWE में पहले सिर्फ मेंस के पास ही टैग टीम चैंपियनशिप और यूनाइटेड स्टेट्स तथा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप होती थी। अब हाल के सालों में विमेंस टैग टीम टाइटल और पिछले साल Saturday Night's Main Event में विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप, तथा इस साल विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल भी फैंस के सामने आया। हालांकि अब तक इनमें कोई भी चैंपियनशिप को WrestleMania 41 में डिफेंड करने के लिए बुक नहीं किया गया है। यह ना सिर्फ चैंपियन बल्कि टाइटल के प्रति कंपनी के रवैए को साफ उजागर करता है।
#2 डेमियन प्रीस्ट vs ड्रू मैकइंटायर टीज करने के बावजूद अब तक WWE ने WrestleMania 41 में बुक नहीं किया है
डेमियन प्रीस्ट के चलते ही ड्रू मैकइंटायर इस साल का Elimination Chamber मैच नहीं जीत पाए थे। SmackDown के आखिरी एपिसोड में ड्रू ने एक वीडियो पैकेज के जरिए डेमियन पर निशाना साधा था, और कुछ समय पहले उनपर हमला किया था। अब इस तरह से कंपनी ने दोनों के बीच मैच को टीज किया है, लेकिन अब तक इसको ऑफिशियल करके WrestleMania 41 में बुक नहीं किया है। यह सही नहीं है क्योंकि यह एक जबरदस्त मुकाबला हो सकता है।
#1 रैंडी ऑर्टन vs केविन ओवेंस को अब तक WrestleMania 41 के लिए अनाउंस ना करना WWE की भूल है
केविन ओवेंस ने 8 नवंबर 2024 को हुए SmackDown में रैंडी ऑर्टन पर पाइलड्राइवर मूव हिट करके उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर जाने के लिए मजबूर कर दिया था। रैंडी ने Elimination Chamber 2025 में वापसी की और आखिरी SmackDown एपिसोड में दोनों के बीच थोड़ा ब्रॉल देखने को मिला था। फैंस एक लंबे समय से दोनों के बीच एक मुकाबला देखना चाहते हैं। अब ऐसी स्थिति में तो WWE को दोनों के बीच WrestleMania 41 में एक मैच बुक कर देना चाहिए था, लेकिन अब तक ऐसा नहीं करना ट्रिपल एच और WWE की बड़ी भूल है।