साल 2020 के WWE के आखिरी पीपीवी का सभी फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे कि शो में कई दिलचस्प और यादगार पल देखने को मिलेंगे। ऐसा ही कुछ देखा भी गया, रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने से लेकर मिज़ का कैशइन भी देखा गया।इसके अलावा शो के सबसे यादगार मोमेंट्स में से एक वो रहा जब शार्लेट की वापसी हुई, जिन्होंने असुका के साथ टीम बनाकर नाया जैक्स-शायना बैज़लर की टीम को हराया और नई WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बनीं।ये भी पढ़ें: WWE TLC में आग के बीच हुए मैच में मचा बवालTLC 2020 में साशा बैंक्स की SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में कार्मेला पर बड़ी जीत और नए RAW टैग टीम चैंपियंस भी देखने को मिले। निःसंदेह शो में कई अच्छी चीजें हुईं, लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी देखी गईं जो नहीं होनी चाहिए थी। इसलिए आइए डालते हैं एक नजर उन 3 बड़ी गलतियों पर जो WWE ने TLC 2020 में की हैं।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस की 121 किलो के रेसलर ने हालत खराब कीद मिज़ का WWE मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैशइन फेल होनाYes, we now have ourselves a TRIPLE THREAT #TLCMatch!Will it be @DMcIntyreWWE @AJStylesOrg or @mikethemiz who walks out with the #WWEChampionship?! #WWETLC pic.twitter.com/whoeEgqK5H— WWE (@WWE) December 21, 2020द मिज़ ने WWE TLC 2020 में ड्रू मैकइंटायर और एजे स्टाइल्स के बीच WWE चैंपियनशिप मैच में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैशइन किया, लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे हैं।एक समय था जब WWE मनी इन द बैंक 2020 में ओटिस ने ब्रीफकेस जीतकर सभी को चौंका दिया था। उस समय ओटिस कंपनी के सबसे दिलचस्प सुपरस्टार्स में से एक बने हुए थे। लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, फैंस के मन में उनके लिए ऊब की भावना पैदा होती जा रही थी।स्थिति बिगड़ने के कारण हैल इन ए सैल 2020 में द मिज़ के खिलाफ उन्हें हार के लिए बुक किया गया। मिज़ नए कॉन्ट्रैक्ट विजेता बनकर सामने आए और कई मौकों पर कैशइन करने के संकेत भी दिए।Cashing in the #MITB contract, @mikethemiz?!@TheGiantOmos doesn't think so. #WWETLC pic.twitter.com/XzSftNkTzG— WWE Universe (@WWEUniverse) December 21, 2020दुर्भाग्यवश द मिज़ भी मनी इन द बैंक ब्रीफकेस की अहमियत को बढ़ाने में नाकाम रहे। लेकिन समय बीतता जा रहा था और WWE के पास 2021 सीजन की शुरुआत से पहले मजबूरन कैशइन करवाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।ये भी पढ़ें: WWE TLC 2020, रिजल्ट्स: 20 दिसंबर 2020