WWE Elimination Chamber Big Mistakes (1 March 2025): WWE Elimination Chamber का सफल समापन हो गया है। शो में कुछ बड़े मुकाबले हुए। शुरुआत विमेंस चैंबर मैच से हुई। अंत में मेंस चैंबर मैच हुआ, जिसके बाद जॉन सीना (John Cena) ने कोडी रोड्स के खिलाफ हील टर्न लिया। द रॉक भी खास अंदाज में नज़र आए। इवेंट में मौजूद सभी स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से दिल जीता। हालांकि, कुछ जगहों पर खराब बुकिंग भी दिखी। इस आर्टिकल में हम उन तीन बहुत बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे जो WWE ने Elimination Chamber में करके फैंस का दिल तोड़ दिया।
#3 WWE Elimination Chamber में सीएम पंक का फेडआउट होना
मेंस चैंबर मैच के अंत में रिंग में जॉन सीना और सीएम पंक बचे थे। दोनों के बीच जीत के लिए सही टक्कर हो रही थी। सैथ रॉलिंस ने अचानक पंक के ऊपर स्टॉम्प लगा दिया। इसके बाद सीना ने पंक को अपने सबमिशन मूव में फंसा दिया। पंक फेडआउट हो गए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
पंक को लेकर कहीं ना कहीं इसे बहुत बड़ी गलती ही कहा जाएगा। इस तरह से हारना उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। उनका रेसलिंग की दुनिया में ऊंचा नाम है। शो से पहले उन्होंने जीत के बड़े दावे किए थे। यहां तक कि वो प्रबल दावेदार भी माने जा रहे थे। हालांकि, अंत में उन्हें सफलता नहीं मिली।
#2 WWE Elimination Chamber में एलेक्सा ब्लिस की जीत ना होना
विमेंस चैंबर मैच में एलेक्सा ब्लिस का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने अपने ही अंदाज में अन्य स्टार्स की हालत खराब की। उनके तगड़े एक्शन को देखकर लग रहा था कि वो जीत हासिल करेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
मुकाबले में ब्लिस की जीत होती तो सभी को अच्छा लगता है। कंपनी ने बियांका ब्लेयर के ऊपर भरोसा जताया। इस हार से एलेक्सा का मनोबल जरूर नीचे गिरा होगा। उन्हें जीत के बुक किया जाता तो ये आगे के लिए अच्छा कदम साबित हो सकता था।
#1 WWE Elimination Chamber में हुए टैग टीम मैच में मजा नहीं आया
Elimination Chamber में ट्रिश स्ट्रेटस और टिफनी स्ट्रैटन का मुकाबला नाया जैक्स और कैंडिस लेरे के साथ हुआ। स्ट्रेटस और टिफनी ने जीत हासिल की। ये मुकाबला बिल्कुल भी फैंस की उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाया।
WWE ने इतने बड़े शो के लिए एक साधारण मुकाबला तय कर बहुत बड़ी गलती की। स्टार्स का प्रदर्शन भी सवालों के घेरे पर आता है। खासतौर पर स्ट्रेटस का एक्शन ज्यादा कुछ खास नहीं रहा। WWE द्वारा इसकी जगह किसी और तगड़े मैच को बुक किया जा सकता था।