WWE फास्टलेन (Fastlane) 2021 में ऐसी कई चीजें हुई, जिनका फैंस के लिए अंदाजा लगाना कोई मुश्किल काम नहीं था। जैसे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ऐज (Edge) का दखल, एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) vs रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के मैच में द फीन्ड (The Fiend) की वापसी की उम्मीद फैंस पहले ही लगाए बैठे थे।शो में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs शिंस्के माकामुरा (Shinsuke Nakamura) के एक्शन से भरपूर मैच ने भी सभी को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं Fastlane 2021 के समापन के साथ ही रेसलमेनिया (Wrestlemania) 37 के कुछ बड़े मुकाबलों के होने के पुख्ता संकेत मिल रहे हैं।ये भी पढ़ें: 7 बड़ी बातें जो WWE ने Fastlane पीपीवी के जरिए इशारों-इशारों में बताईWrestlemania की दृष्टि से Fastlane का शो काफी अच्छा रहा, लेकिन इस बीच WWE से कुछ बड़ी गलतियां भी हुई। इसलिए आइर डालते हैं एक नजर उन बड़ी गलतियों पर जो WWE से Fastlane पीपीवी में हुई हैं।ये भी पढ़ें: WWE Fastlane 2021: शो की अच्छी और बुरी बातेंWWE Fastlane में रोमन रेंस द्वारा टैप आउट के बाद भी उनकी हार ना होनाIt's decided. Despite a valiant effort from @WWEDanielBryan, @WWERomanReigns will defend his #UniversalTitle against @EdgeRatedR at #WrestleMania! #WWEFastlane @HeymanHustle RESULTS: https://t.co/TNlg0F2x9IStream on @peacockTV: https://t.co/I4r024XwXU pic.twitter.com/mffdhZ7yrA— WWE (@WWE) March 22, 2021WWE Fastlane 2021 में रोमन रेंस को डेनियल ब्रायन के खिलाफ अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना था, जिसमें ऐज ने स्पेशल गेस्ट एंफोर्सर की भूमिका निभाई। ब्रायन गलती से रेफरी को रनिंग नी लगा बैठे थे, तभी ऐज ने अपने गेस्ट एंफोर्सर होने के चलते रिंग में रेफरी की भूमिका उन्होंने निभाई।मैच में रोमन रेंस ने येस लॉक के खिलाफ टैप आउट कर दिया था, जिसपर ऐज की नजर गई ही नहीं। कायदे से डेनियल ब्रायन को नया यूनिवर्सल चैंपियन घोषित किया जाना चाहिए था, लेकिन इसके बजाय ऐज ने रोमन और डेनियल पर स्टील चेयर से अटैक करना शुरू कर दिया।Daniel Bryan is the only wrestler who’s ever made Roman Reigns tap out, if that doesn’t show you how much they value him then idk what will.— WrestlingShitposts (@WrestlingShitp1) March 22, 2021रोमन इससे पहले कई मैचों में सबमिशन से हार झेल चुके हैं, लेकिन कभी टैप आउट नहीं किया था। यानी ब्रायन उन्हें टैप आउट करने पर मजबूर करने वाले WWE के पहले सुपरस्टार बने, लेकिन ये पूर्व WWE चैंपियन का दुर्भाग्य है कि इस टैप आउट की गिनती ऑफ़िशियल रिकॉर्ड बुक में नहीं की जाएगी।ये भी पढ़ें: Fastlane के तुरंत बाद फेमस रेसलर को WWE से निकाला गयाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।