फास्टलेन (Fastlane) 2021, रेसलमेनिया (Wrestlemania) से पूर्व WWE का आखिरी पीपीवी रहा, इसलिए फैंस को इस इवेंट के दिलचस्प होने की काफी उम्मीदें थी। शो का पहला हाफ ज्यादा दिलचस्प नहीं रहा, लेकिन दूसरे हाफ ने काफी बवाल मचाया, जिसमें एक से बढ़कर एक कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले।शो की शुरुआत WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच से हुई, जिसमें उम्मीद के अनुसार साशा बैंक्स (Sasha Banks) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के बीच बहस उनकी हार का कारण बनी। इसके अलावा शो में कई अन्य दिलचस्प मैच देखे गए और शो में एक भी टाइटल चेंज देखने को नहीं मिला।ये भी पढ़ें: द फीन्ड की खतरनाक लुक में वापसी से गदगद हुए फैंसवहीं मेन इवेंट में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के मैच में स्पेशल गेस्ट एंफोर्सर ऐज (Edge) ने बवाल मचाया। अब इंतज़ार है तो केवल Wrestlemania 37 का, इसलिए आइए नजर डालते हैं उन 7 बड़ी बातों पर जो WWE ने Fastlane के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: WWE Fastlane, 21 मार्च 2021: शो की अच्छी और बुरी बातें7)WWE Fastlane में ऐज की गलती का क्या अर्थ?The #HeadOfTheTable is FADING.@WWERomanReigns is TAPPING?!#WWEFastlane #UniversalTitle pic.twitter.com/uKONvBWGNV— WWE Network (@WWENetwork) March 22, 2021WWE Fastlane के मेन इवेंट में रोमन रेंस का टैप आउट करना बहुचर्चित विषय बना हुआ है। रोमन को पहले भी सबमिशन से हारते देखा गया है लेकिन उन्होंने कभी टैप आउट नहीं किया। टैप आउट करने के बाद भी जीत रेंस के खाते में ही आई।मैच के दौरान ब्रायन गलती से ऐज को स्टील चेयर से मार बैठे थे, उसके बाद स्पेशल गेस्ट एंफोर्सर ऐज ने ब्रायन पर स्टील चेयर से जोरदार अटैक किया और यही येस मूवमेंट के लीडर की हार का कारण बना। रेंस के टैप आउट करने पर भी मैच को फिनिश ना करने के चलते ऐज की खूब आलोचना हो रही है।COUSIN TO THE RESCUE.It wouldn't be a MAIN EVENT without Jey @WWEUsos! #WWEFastlane pic.twitter.com/B3Mf4AkRyH— WWE (@WWE) March 22, 2021अब देखना दिलचस्प होगा कि Fastlane से अगले SmackDown एपिसोड पर इस घटना का क्या असर पड़ता है। वहीं डेनियल ब्रायन Wrestlemania 37 की यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में बने रहेंगे या फिर ट्रिपल थ्रेट यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का प्लान तैयार किया जा रहा है।ये भी पढ़ें: WWE Fastlane, रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 21 मार्च 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।