7 बड़ी बातें जो WWE ने Fastlane पीपीवी के जरिए इशारों-इशारों में बताई

WWE Fastlane 2021
WWE Fastlane 2021

फास्टलेन (Fastlane) 2021, रेसलमेनिया (Wrestlemania) से पूर्व WWE का आखिरी पीपीवी रहा, इसलिए फैंस को इस इवेंट के दिलचस्प होने की काफी उम्मीदें थी। शो का पहला हाफ ज्यादा दिलचस्प नहीं रहा, लेकिन दूसरे हाफ ने काफी बवाल मचाया, जिसमें एक से बढ़कर एक कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले।

शो की शुरुआत WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच से हुई, जिसमें उम्मीद के अनुसार साशा बैंक्स (Sasha Banks) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के बीच बहस उनकी हार का कारण बनी। इसके अलावा शो में कई अन्य दिलचस्प मैच देखे गए और शो में एक भी टाइटल चेंज देखने को नहीं मिला।

ये भी पढ़ें: द फीन्ड की खतरनाक लुक में वापसी से गदगद हुए फैंस

वहीं मेन इवेंट में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के मैच में स्पेशल गेस्ट एंफोर्सर ऐज (Edge) ने बवाल मचाया। अब इंतज़ार है तो केवल Wrestlemania 37 का, इसलिए आइए नजर डालते हैं उन 7 बड़ी बातों पर जो WWE ने Fastlane के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

ये भी पढ़ें: WWE Fastlane, 21 मार्च 2021: शो की अच्छी और बुरी बातें

7)WWE Fastlane में ऐज की गलती का क्या अर्थ?

WWE Fastlane के मेन इवेंट में रोमन रेंस का टैप आउट करना बहुचर्चित विषय बना हुआ है। रोमन को पहले भी सबमिशन से हारते देखा गया है लेकिन उन्होंने कभी टैप आउट नहीं किया। टैप आउट करने के बाद भी जीत रेंस के खाते में ही आई।

मैच के दौरान ब्रायन गलती से ऐज को स्टील चेयर से मार बैठे थे, उसके बाद स्पेशल गेस्ट एंफोर्सर ऐज ने ब्रायन पर स्टील चेयर से जोरदार अटैक किया और यही येस मूवमेंट के लीडर की हार का कारण बना। रेंस के टैप आउट करने पर भी मैच को फिनिश ना करने के चलते ऐज की खूब आलोचना हो रही है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि Fastlane से अगले SmackDown एपिसोड पर इस घटना का क्या असर पड़ता है। वहीं डेनियल ब्रायन Wrestlemania 37 की यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में बने रहेंगे या फिर ट्रिपल थ्रेट यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का प्लान तैयार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: WWE Fastlane, रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 21 मार्च 2021

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

6)सैथ रॉलिंस का अगला टारगेट

Fastlane में सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा के मैच को 'फाइट ऑफ द नाइट' कहना गलत नहीं होगा। नाकामुरा अपने पूर्व पार्टनर सिजेरो का बदला लेने रिंग में उतरे थे, जिसमें वो नाकाम रहे हैं। मैच में रॉलिंस को जीत मिली और अब उनका अगला टारगेट कौन होगा ये भी स्पष्ट रूप से सामने आ चुका है। अब क्या फैंस को Wrestlemania 37 में रॉलिंस और सिजेरो के बीच इससे भी धमाकेदार मैच देखने को मिलेगा।

5)क्या अपोलो क्रूज़ को WWE Wrestlemania 37 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच मिलेगा?

बिग ई और अपोलो क्रूज़ के बीच WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच भी धमाकेदार रहा, जिसमें बिग ई ने जीत दर्ज की। लेकिन मैच के बाद क्रूज़ ने चैंपियन पर अटैक करते हुए कहा कि ये दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई है। इससे स्थिति स्पष्ट हो चली है कि Wrestlemania 37 तक भी अपोलो क्रूज़ और बिग ई के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशि फ्यूड जारी रहने वाली है।

4)ब्रॉन स्ट्रोमैन का Wrestlemania 37 में मैच किससे होगा?

WWE Fastlane 2021 में ब्रॉन स्ट्रोमैन की भिड़ंत शेन मैकमैहन से होने वाली थी, लेकिन आखिरी मोमेंट पर बदलाव करते हुए कहा गया कि चोट के कारण शेन इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। फैंस भी चाहते थे कि स्ट्रोमैन vs मैकमैहन मैच को Fastlane के बजाय Wrestlemania में कराया जाए। Fastlane में शेन की जगह इलायस ने ली, जिन्हें द मॉन्स्टर अमंग मेन ने आसानी से हराने में सफलता पाई। अब केवल इंतज़ार है तो स्ट्रोमैन vs मैकमैहन के Wrestlemania मैच की आधिकारिक पुष्टि होने का।

3)SmackDown विमेंस चैंपियनशिप फ्यूड ले रही है दिलचस्प मोड़

WWE Fastlane 2021 की शुरुआत नाया जैक्स-शायना बैज़लर और साशा बैंक्स-बियांका ब्लेयर की टीमों के बीच विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच से हुई। मैच के बाद SmackDown विमेंस चैंपियन बैंक्स और ब्लेयर के बीच बहस होते भी देखी गई, इस बीच मौजूदा चैंपियन ने ब्लेयर धमकी भरे अंदाज में चुनौती भी दी। Wrestlemania 37 के आयोजन में केवल 3 हफ्ते बाकी हैं और WWE ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को दिलचस्प बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

2)ड्रू मैकइंटायर और शेमस की दुश्मनी का अंत

WWE Fastlane में ड्रू मैकइंटायर और शेमस के नो होल्ड्स बार्ड मैच ने भी काफी सुर्खियां बटोरी। मैकइंटायर Wrestlemania 37 में बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं, इसलिए Fastlane में उनकी जीत लगभग तय थी। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे दोनों की दुश्मनी समाप्त हो चुकी है, लेकिन मैकइंटायर अगर लैश्ले को हराकर दोबारा चैंपियन बने, तो शेमस उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी भी बन सकते हैं।

1)Fastlane में द फीन्ड का पहले से भी डरावना लुक

रैंडी ऑर्टन vs एलेक्सा ब्लिस मैच में शुरू से लेकर अंत तक कई खतरनाक चीजें होती देखी गईं। इसी बीच द फीन्ड ने रिंग के नीचे से एंट्री ली और इस बार वो पहले से भी ज्यादा डरावने लुक में नजर आए, जिन्होंने ऑर्टन पर ब्लिस को जीत दिलाने में मदद की। अब Wrestlemania 37 में ऑर्टन vs फीन्ड मैच का होना भी तय है। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि अगले 3 हफ्तों में WWE किस तरह से इस स्टोरीलाइन को दिलचस्प बनाती है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now