3 बहुत बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिलीं

wwe
इस हफ्ते WWE Raw में क्या बड़ी गलतियां हुईं? (Photo: WWE.com)

WWE Raw Big Mistakes (26 August 2024): Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले WWE रॉ (Raw) का अंतिम एपिसोड बढ़िया रहा। शो में तगड़े मुकाबले देखने को मिले, जिनमें रेसलर्स ने धमाकेदार प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी। कंपनी ने अगले हफ्ते के लिए भी कुछ बड़े मुकाबलों का ऐलान कर दिया है।

Bash in Berlin के लिहाज से ये शो काफी महत्वपूर्ण था। WWE ने इसे जबरदस्त बनाने की पूरी कोशिश की। बड़े स्टार्स ने अपना पूरा दम लगाकर फैंस का मनोरंजन किया। खैर अच्छे शो के बावजूद रेड ब्रांड के एपिसोड में इस बार कुछ बड़ी गलतियां देखने को मिलीं।

#3 WWE Bash in Berlin 2024 में इल्या ड्रैगूनोव का कोई मैच नहीं

इल्या ड्रैगूनोव पिछले कुछ महीनों से Raw में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। फैंस को अभी तक वो तगड़े मुकाबले दे चुके हैं। Bash in Berlin का आयोजन बर्लिन, जर्मनी में होगा। बहुत कम उम्र में इल्या इस शहर में चले गए थे। अगर वहां पर उनका मुकाबला होता तो मजा आता।

जर्मनी में रेसलिंग करना उनका सपना साकार होने जैसा है। कंपनी ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में उम्मीद की जा रही थी कि WWE उनके मैच का ऐलान करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ये बहुत बड़ी गलती इस बार देखने को मिली।

#2 WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड का मैच क्लियर तरीके से खत्म नहीं होना

ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड के बीच मैच का ऐलान पिछले हफ्ते ही कर दिया गया था। फैंस इन दोनों ताकतवर रेसलर्स के बीच टक्कर देखने के लिए तैयार थे। स्ट्रोमैन और रीड के बीच मुकाबला तो बढ़िया रहा लेकिन अंत अच्छा नहीं था। ये बहुत बड़ी गलती कंपनी द्वारा देखने को मिली।

मुुकाबले का अंत क्लियर तरीके से होना चाहिए था। दोनों लड़ते-लड़ते पार्किंग एरिया में पहुंच गए। वहां पर रीड ने ब्रॉन की हालत खराब की। WWE द्वारा मैच के नतीजे के बारे में भी कुछ नहीं बताया गया। ये एक तरह से बहुत ही गलत बात है।

#1 WWE Raw में गुंथर का नज़र नहीं आना

Bash in Berlin में गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों के बीच अभी तक राइवलरी को शानदार अंदाज में बिल्ड किया गया है। इस हफ्ते Raw में मामला खराब हो गया। ऑर्टन ने तो रिंग में एंट्री की लेकिन गुंथर नहीं आए।

Bash in Berlin से पहले दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल होता तो मजा आता। फैंस आगामी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए और ज्यादा उत्साहित हो जाते। ये WWE द्वारा बड़ी गलती इस बार देखने को मिली।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now