Mistakes to Avoid Next Raw: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड पर फैंस की नज़र टिकी हुई है। पिछला Raw का एपिसोड बढ़िया था लेकिन इस बार फैंस बेहतर शो की उम्मीद करेंगे। इसका बड़ा कारण यह है कि स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड तगड़े साबित हो रहे हैं। इस स्थिति में Raw के एपिसोड को भी उसी लेवल का बनना होगा। इसी के चलते उन्हें अपनी बुकिंग में सुधार करना होगा और कुछ बड़ी गलतियां करने से बचना होगा। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो Raw के अगले एपिसोड में WWE को बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। 3- सैथ रॉलिंस को WWE Raw में अपनी हार का बदला ब्रॉन्सन रीड से लेने का मौका नहीं मिलना View this post on Instagram Instagram PostCrown Jewel 2024 में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन्सन रीड को हरा दिया था। Raw के आखिरी एपिसोड में सैथ रॉलिंस एक फैटल 4 वे मैच का हिस्सा थे, जहां विजेता को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिलता। इस मुकाबले में सैथ जीत के बेहद करीब थे लेकिन ब्रॉन्सन रीड के दखल के चलते उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। सैथ इसी चीज का अब बदला लेना चाहेंगे। सैथ रॉलिंस को Raw के इस एपिसोड में ब्रॉन्सन रीड पर हमला करके उनसे बदला लेना चाहिए। WWE ने रीड के एक सैगमेंट का ऐलान कर दिया है और ऐसे में सैथ को यहां पर आकर उनकी हालत खराब करनी चाहिए। इस एंगल द्वारा उनके रीमैच की नींव रखी जा सकेगी। ब्रॉन्सन को लगातार दूसरी बार सैथ पर हावी दिखाना गलत फैसला होगा। इससे सैथ का बतौर टॉप स्टार कद कम होगा। पिछले हफ्ते ब्रॉन्सन ने बवाल मचाया और इस हफ्ते सैथ को धमाल करना चाहिए। 2- जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर का WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप गंवाना बड़ी गलती होगी View this post on Instagram Instagram PostRaw के अगले एपिसोड के लिए एक बड़ा चैंपियनशिप मैच पिछले हफ्ते ही अनाउंस हो गया था। जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर अपनी WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं। इस मैच में बवाल मचने की पूरी उम्मीद है क्योंकि सभी जबरदस्त रेसलर्स हैं। मैच में जेड और बियांका जीत दर्ज करने और टाइटल रिटेन रखने के लिए फेवरेट मानी जा रही हैं। फैंस भी यही चीज देखना चाहेंगे। इसके बावजूद डॉमिनिक मिस्टीरियो या जजमेंट डे की मदद से लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ की जीत होती है और वो नई चैंपियन बनती हैं, तो यह खराब फैसला होगा। जेड और बियांका को अभी लंबे टाइटल रन की जरूरत है। इसके साथ ही लिव विमेंस वर्ल्ड चैंपियन हैं और उनकी अगली विरोधी इयो स्काई होंगी। ऐसी स्थिति में उन्हें अपने इस रन पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें एक और टाइटल देना गलत फैसला होगा। 1- इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर को WWE Raw में कोई विरोधी नहीं देना View this post on Instagram Instagram PostRaw के पिछले दो शोज़ से ब्रॉन ब्रेकर को सही तरह से बुक नहीं किया जा रहा है। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने के बाद से ही वो अपने पहले विरोधी का इंतजार कर रहे हैं। Raw जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने उनके लिए कोई चैलेंजर अभी तक नहीं ढूंढा है। इसकी शिकायत ब्रॉन ब्रेकर ने एडम से की भी थी। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए पीयर्स को उन्हें इस हफ्ते नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए। एडम पीयर्स को ब्रॉन ब्रेकर के लिए चैलेंजर ढूंढना चाहिए। इस हफ्ते भी अगर ब्रेकर नज़र नहीं आए, या उन्हें नज़रअंदाज किया गया, तो यह बेहद खराब चीज होगी। इससे WWE फैंस का गुस्सा फूट सकता है, क्योंकि सभी ब्रेकर से एक डॉमिनेंट टाइटल रन की उम्मीद लगाकर बैठे हुए हैं। इसी कारण WWE को उनकी बुकिंग पर अब ध्यान देना चाहिए।