Mistakes WWE Should Not Make: WWE के पास सालों का अनुभव है और इसके आधार पर वह फैंस को हमेशा कुछ यादगार देने की कोशिश करती है। इस प्रयास में कई बार उससे कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जो उन्हें मजाक का कारण बना देती है। फैंस तो तुरंत ही इनके बारे में बात करने लगते हैं और फिर सबको पता चल जाता है।
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिन्हें करने से WWE को बचना चाहिए। वैसे तो यह लिस्ट बड़ी लंबी हो सकती है, क्योंकि ऐसे कई कारण हैं लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको सिर्फ उन 3 गलतियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें करने से WWE को हर हाल में बचना चाहिए।
3- WWE को पुराने मोमेंट्स को फिर से बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए
फैंस WWE को उनकी क्रिएटिविटी की कमी के लिए सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं। वह यह जानते हैं कि इससे कंपनी के बारे में काफी कुछ पता चलता है। इससे मालूम पड़ता है कि WWE के पास क्रिएटिविटी खत्म हो गई है। यह बताता है कि उन्होंने कुछ नया और अलग बनाने की कोशिश नहीं की।
हाल ही में WWE ने जॉन सीना और मार्क हेनरी के फेक रिटायरमेंट सैगमेंट को एजे स्टाइल्स और कोडी रोड्स के साथ दोहराने की कोशिश की। वह ऐसा कर सकते हैं या नहीं, यह बहस का मुद्दा है लेकिन एक बात तय है कि कंपनी को ऐसे मोमेंट्स रीक्रिएट करने से बचना चाहिए। इससे उनकी काबिलियत पर शक होता है।
2- कोडी रोड्स को रोता हुआ दिखाने से WWE को बिल्कुल बचना चाहिए
कोडी रोड्स को अगर आप WWE टीवी पर 10 बार देखेंगे, तो उसमें से 7 बार वह आपको रोते हुए या फिर अभी रोने के लिए तैयार दिखेंगे। इसको देखकर एक समय पर ठीक लगता था क्योंकि तब वह अपनी स्टोरी को फिनिश करना चाहते थे और फैंस उन्हें हताश या निराश देखते हुए इस तरीके को पसंद कर लेते थे।
अब समय बदल गया है और अब भी वह इसका इस्तेमाल करते हैं। फैंस अब यह देखकर बोर हो गए हैं। उन्हें ऐसा चैंपियन नहीं चाहिए जो किसी की भी बात सुनकर रोने को तैयार हो। कंपनी को इन्हें ऐसा दिखाने से बचना चाहिए। यह चैंपियन के लिए बुरा है और उनके बेबीफेस किरदार को भी बुरा बनाता है।
1- सीएम पंक को WWE टीवी से दूर नहीं रखना चाहिए
सीएम पंक का WWE टीवी पर होना बेहद खास है। वह जब टीवी पर होते हैं, तब धमाल करते हैं। फैंस भी अब यह सवाल पूछते हैं कि आखिरकार कहां हैं उनके पसंदीदा सुपरस्टार? पंक को कुछ समय से टीवी पर लाइव नहीं देखा गया है। यह चौंकाने वाला है क्योंकि पूर्व WWE चैंपियन फैंस के पसंदीदा हैं।
ऐसे में उन्हें टीवी से दूर रखने से WWE को बचना चाहिए। फैंस और खुद कंपनी को मालूम है कि उनके आने का मतलब जबरदस्त रेटिंग्स और पैसे का फायदा है। इसके बावजूद अगर WWE उन्हें टीवी से दूर रख रही है, तो यह सही कदम नहीं है। यह देखना होगा कि क्या कंपनी अपने तरीके में बदलाव करती है, या नहीं।