Signs Roman Reigns will not Win: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) का आयोजन 1 फरवरी 2025 को करने वाली है। इसके दौरान होने वाले ट्रेडिशनल मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा रोमन रेंस (Roman Reigns) बनने वाले हैं। इसकी घोषणा पॉल हेमन ने पिछले हफ्ते SmackDown में की थी। अब चूंकि यह पांच साल में पहला मौका है जब असली ट्राइबल चीफ इस मैच का हिस्सा होंगे तो ऐसे में सभी उनके जीतने की उम्मीद कर रहे होंगे। हालांकि यह संभव है कि वह इसको ना जीत सकें। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन इशारे बताने वाले हैं जिनके आधार पर WWE सुपरस्टार रोमन रेंस 2025 का मेंस Royal Rumble मैच नहीं जीत सकते हैं।
#3 ड्रू मैकइंटायर WWE दिग्गज रोमन रेंस के लिए मुश्किल बन सकते हैं
रोमन रेंस ने 2020 से 2024 के दौर में ट्राइबल चीफ के तौर पर कई रेसलर्स को नुकसान पहुंचाया है। इसमें ड्रू मैकइंटायर का नाम शामिल है। 2024 में सीएम पंक के साथ स्टोरी खत्म करने के बाद वापसी करने वाले द स्कॉटिश साइकोपैथ ने द ब्लडलाइन के मेंबर्स को निशाना बनाया है। इसमें सैमी ज़ेन, जिमी उसो और जे उसो शामिल हैं। Raw के इस हफ्ते हुए एपिसोड में भी पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने कहा था कि उनकी नजर रोमन रेंस पर है। इसका सीधा अर्थ है कि वह किसी भी रूप में असली ट्राइबल चीफ को नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार हैं। यह एक इशारा है जिसके चलते रोमन रेंस शायद मेंस Royal Rumble मैच नहीं जीत पाएंगे।
#2 2015 में मेंस Royal Rumble मैच जीत चुके हैं WWE दिग्गज रोमन रेंस
रोमन रेंस ने 2015 में मेंस Royal Rumble मैच जीता था। वह उस समय द बिग डॉग थे। ऐसा कई बार हुआ है जब रेसलर्स ने अलग-अलग समय पर इस मैच को जीता है और कुछ ने तो इसको लगातार दो साल जीता है। कोडी रोड्स इसका हालिया उदाहरण हैं क्योंकि वह 2023 और 2024 में इसको जीतने में कामयाब रहे थे। एक तरफ जहां द अमेरिकन नाईटमेयर को इसकी जरूरत थी, असली ट्राइबल चीफ के लिए यह बात सच नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि रोमन रेंस के साथ रेसलर्स खुद स्टोरी करके अपने करियर को बेहतर करना पसंद करते हैं। रोमन रेंस बिना इस मैच को जीते हुए भी WrestleMania का हिस्सा बन सकते हैं।
#1 WWE WrestleMania 41 में शायद रोमन रेंस के पास पहले से मैच हो सकता है
WWE WrestleMania 41 को यादगार बनाने में कंपनी कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है। एक समय पर ऐसी उम्मीद थी कि WrestleMania XL में रोमन रेंस और द रॉक आमने सामने होंगे। वह मैच नहीं हुआ और फिर इस साल उसकी उम्मीद की जाने लगी। अगर यह मुकाबला नहीं होता है तो भी खबरें हैं कि सीएम पंक और असली ट्राइबल चीफ का मैच इस प्रीमियम लाइव इवेंट में हो सकता है। अब अगर रोमन रेंस Royal Rumble मैच जीत जाते हैं तो वह किसी टाइटल के लिए मैच लड़ेंगे। ऐसे में फैंस जिस मैच की उम्मीद कर रहे हैं, और जिसकी खबरें हैं, दोनों ही शायद ना हो पाएं। कंपनी दो बड़े मैच छोड़कर ऐसा नहीं करेगी और इसलिए शायद रोमन रेंस Royal Rumble मैच नहीं जीत पाएं।