3 शर्तें जो WWE द्वारा WrestleMania 41 में होने वाले संभावित Roman Reigns vs CM Punk vs Seth Rollins मैच में जोड़ी जा सकती हैं

WWE
WrestleMania 41 में हो सकता है बड़ा मैच (Photo: WWE.com & X/@WWERomanReigns)

Stipulations WWE Can Add Potential Match: WWE Raw में इस हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) ने वापसी कर खूब बवाल मचाया। उन्होंने सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के ऊपर हमला किया। खासतौर पर उन्होंने रॉलिंस को बहुत ज्यादा निशाना बनाया। मेंस रॉयल रंबल मैच में पंक ने ही साथ में सैथ और रोमन को बाहर किया था। इसके बाद रॉलिंस ने रिंग के बाहर रोमन पर घातक अटैक किया था। अब ऐसा लग रहा है कि इन तीनों के बीच WrestleMania 41 में मैच हो सकता है। इस आर्टिकल में हम उन 3 शर्तों के बारे में बात करेंगे जो WWE द्वारा WrestleMania 41 में होने वाले संभावित रेंस vs पंक vs रॉलिंस मैच में जोड़ी जा सकती हैं।

Ad

#3 रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच के विजेता को WWE में वर्ल्ड टाइटल मैच दिया जा सकता है

Ad

WrestleMania 41 के बाद WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Backlash 2025 होगा। ट्रिपल एच अब बड़ा दिमाग लगा सकते हैं। वो WrestleMania 41 मे होने वाले रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच के विजेता को वर्ल्ड टाइटल मैच देने का ऐलान कर सकते हैं।

ये टाइटल शॉट किसी भी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हो सकता है क्योंकि रोमन SmackDown का हिस्सा हैं और सैथ रॉलिंस, सीएम पंक Raw में हैं। इस शर्त को जोड़कर WWE द्वारा मैच को और ज्यादा रोमांचक बनाया जा सकता है। ट्रिपल एच को जरूर इस बारे में विचार करना चाहिए।

#2 विजेता को WWE WrestleMania नाईट 2 पर वर्ल्ड टाइटल मैच में शामिल किया जा सकता है

Ad

WrestleMania 41 के लिए दो वर्ल्ड टाइटल मैच कंफर्म हो गए है। गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वहीं कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। उम्मीद के मुताबिक कोडी और सीना का मुकाबला नाईट 2 में होगा।

पंक, रोमन और रॉलिंस का संभावित मैच नाईट 1 में हो सकता है। WWE द्वारा ये ऐलान किया जा सकता है कि इस मुकाबले के विजेता को नाईट 2 में होने वाले वर्ल्ड टाइटल मैच में जोड़ा जाएगा। ऐसा हुआ तो फिर इसे कंपनी का सही कदम कहा जा सकता है।

#1 WWE दिग्गज पॉल हेमन ट्रिपल थ्रेट मैच के विजेता के पास चले जाएंगे

Ad

Raw में जब सैथ रॉलिंस के ऊपर रोमन रेंस हमला कर रहे थे तब रिंग में सीएम पंक को पॉल हेमन संभाल रहे थे। ये चीज रोमन को पसंद नहीं आई। उन्होंने पंक को भी खतरनाक स्पीयर दे दिया। WrestleMania 41 में संभावित ट्रिपल थ्रेट मैच होता है तो फिर हेमन की स्थिति का फायदा रॉलिंस उठा सकते हैं।

रॉलिंस सुझाव दे सकते हैं कि मैच का जो भी विजेता होगा उसके साथ पॉल हेमन आ जाएंगे। ये स्थिति काफी मनोरंजक हो जाएगी। WWE द्वारा इस शर्त को मुकाबले में जोड़ा जा सकता है। रॉलिंस इसके जरिए मेनिया में पंक और रेंस के बीच टेंशन पैदा कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications