3 बड़े Superstars जो WWE Royal Rumble में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं

Ujjaval
WWE Royal Rumble में कुछ स्टार्स वापसी कर सकते हैं
WWE Royal Rumble में कुछ स्टार्स वापसी कर सकते हैं

Royal Rumble: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो में दो रंबल मैच देखने को मिलेंगे। फैंस के बीच इस साल होने वाले मेंस और विमेंस दोनों Royal Rumble मैचों के लिए काफी उत्साह नज़र आ रहा है।

Ad

रंबल मुकाबलों को हमेशा ही शॉकिंग रिटर्न्स के लिए जाना जाता है। WWE इतिहास में कई सारे रेसलर्स ने चौंकाने वाली वापसी की है। 2024 में भी यह चीज़ जारी रह सकती है। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो Royal Rumble 2024 में चौंकाने वाली वापसी करते हुए नज़र आ सकते हैं।

3- पूर्व WWE सुपरस्टार Naomi की विमेंस Royal Rumble मैच में वापसी हो सकती है

Ad

नेओमी मई 2022 के बाद से WWE में नज़र नहीं आई हैं। उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद WWE को अलविदा कहा और फिर Impact Wrestling (TNA) में कदम रखा। इस प्रमोशन में उन्होंने अपने असली नाम ट्रिनिटी फाटू से काफी ज्यादा सफलता हासिल की। हाल ही में उनका कॉन्ट्रैक्ट प्रमोशन से खत्म हो गया।

वो TNA Hard to Kill में अपनी चैंपियनशिप हार गईं और उन्होंने प्रमोशन को अलविदा भी कह दिया। Royal Rumble से पहले उनका यह बड़ा फैसला संकेत देता है कि वो दोबारा WWE में वापसी करने वाली हैं। कई रिपोर्ट्स में भी इस चीज़ का दावा किया गया है। विमेंस रंबल मैच में नेओमी सरप्राइज एंट्रेंट के तौर पर आ सकती हैं।

2- पूर्व WWE सुपरस्टार एंड्राडे का Royal Rumble मैच में हो सकता है रिटर्न

Ad

एंड्राडे ने WWE से मार्च 2021 में खराब बुकिंग के चलते रिलीज की मांग की थी। इसके बाद उन्होंने AEW और कई अन्य प्रमोशन्स में काम किया। एंड्राडे का रन AEW में बेहद निराशाजनक साबित हुआ और उनका सही तरह से इस्तेमाल नहीं हुआ। कई बार एंड्राडे ने AEW की बुकिंग पर निशाना साधा। AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद एंड्राडे ने नई डील साइन नहीं की।

कंपनी के Worlds End में अपना आखिरी मैच लड़ा। टोनी खान ने कन्फर्म किया कि एंड्राडे AEW से जा चुके हैं। इसके बाद कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एंड्राडे की WWE में वापसी होने वाली है। उनकी पत्नी शार्लेट फ्लेयर भी WWE में ही हैं और इसी के चलते उनकी वापसी संभव है। एंड्राडे मेंस Royal Rumble मैच में सरप्राइज एंट्रेंट के रूप में आ सकते हैं। वो चौंकाने वाली वापसी करके मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।

1- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर की वापसी के लिए Royal Rumble सबसे अच्छा विकल्प है

Ad

ब्रॉक लैसनर कुछ महीनों से इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ लड़ा था। ब्रॉक को फैंस वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया था कि लैसनर की जल्द ही वापसी होने वाली है।

अगर यह बात सही है, तो फिर Royal Rumble मैच इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प रहेगा। पिछले दो सालों से द बीस्ट इस मैच का हिस्सा बन रहे हैं। लैसनर इस मैच में चौंकाने वाली वापसी करते हुए बवाल मचा सकते हैं और यहां से ही किसी स्टार के साथ उनकी WrestleMania के लिए स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications