Surprises Can Happen During Road To WrestleMania: WWE में रोड टू WrestleMania 41 का ऑफिशियल दौर इस समय चल रहा है। आगामी 1 मार्च को Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट भी होगा। मेगा इवेंट को देखते हुए ये शो काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस बीच कंपनी ने कुछ सरप्राइज भी प्लान किए होंगे। हर साल की तरह इस बार भी WWE यूनिवर्स को कंपनी द्वारा चौंकाने पल दिए जा सकते हैं। ट्रिपल एच (Triple H) और उनकी टीम से सभी ने खास उम्मीद लगाई होगी। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन बहुत बड़े सरप्राइज के बारे में बात करेंगे जो रोड टू WrestleMania 41 के दौरान WWE में फैंस को देखने को मिल सकते हैं।
#3 रोड टू WrestleMania 41 के दौरान WWE में रैंडी ऑर्टन और बैकी लिंच की हो सकती है वापसी
पिछले साल मई के अंत में WWE में बैकी लिंच ने अपना अंतिम मैच लड़ा था। इसके बाद से वो अभी तक नज़र नहीं आई हैं। सभी ने सोचा था कि वो हाल ही में हुए विमेंस रॉयल रंबल मैच में आएंगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। रैंडी ऑर्टन की वापसी का इंतजार भी नवंबर, 2024 के बाद से हो रहा है।
रोड टू WrestleMania 41 के दौरान इन दोनों दिग्गजों की वापसी देखने को मिल सकती है। WWE को जरूर इन्हें एक्शन में लाकर फैंस को सरप्राइज देना चाहिए। बैकी और ऑर्टन का अब रिंग में आना बनता भी है। इन्हें देखकर फैंस खुश हो जाएंगे।
#2 WWE में शिंस्के नाकामुरा का टाइटल रन खत्म हो सकता है
पिछले साल नवंबर में एलए नाइट को हराकर शिंस्के नाकामुरा ने यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद से उनका रन ज्यादा खास नहीं रहा है। बहुत जल्द वो नाइट के खिलाफ ही टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। हो सकता है कि दोनों के बीच Elimination Chamber में मैच हो जाए।
मौजूदा मोमेंटम को देखकर लग रहा है कि रोड टू WrestleMania 41 के दौरान नाकामुरा का टाइटल रन खत्म हो सकता है। इस चीज की संभावनाएं बहुत ज्यादा लग रही हैं। कंपनी द्वारा ये सरप्राइज फैंस को दिया जा सकता है।
#1 Elimination Chamber मैच में WWE दिग्गज जॉन सीना की हार हो सकती है
WWE में इस समय जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है। आगामी Elimination Chamber मैच में उनका जलवा भी देखने को मिलने वाला है। सभी ये ही उम्मीद लगा रहे हैं कि सीना इस मुकाबले को जीतकर WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेंगे।
WWE किसी अन्य प्लान के साथ आगे बढ़कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दे सकता है। हो सकता है कि चैंबर मैच में सीना की हार हो जाए। ये बहुत ही चौंंकाने वाला पल सभी के लिए होगा। ऐसा होने पर आगे की कहानी भी मजेदार हो जाएगी।