3 बड़ी चीजें जो The Rock ने WWE में की हैं लेकिन CM Punk कभी नहीं कर पाए

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक कुछ बड़ी चीजें कर चुके हैं (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज द रॉक कुछ बड़ी चीजें कर चुके हैं (Photo: WWE.com)

Things The Rock Did But CM Punk Not: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) और सीएम पंक (CM Punk) दोनों ही काफी लोकप्रिय नाम हैं। उन्होंने अपने WWE करियर की शुरुआत अलग-अलग एरा में की। इसके बावजूद वो जबरदस्त सफलता हासिल कर चुके हैं। रॉक मौजूदा समय में हॉलीवुड के भी बड़े स्टार हैं, वहीं सीएम पंक सालों के इंतजार के बाद आखिर WWE का दोबारा हिस्सा हैं। रॉक और पंक दोनों का करियर अच्छा रहा लेकिन फाइनल बॉस ने कुछ चीजें की, जो पंक ने नहीं की। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी चीजों के बारे में बात करेंगे, जो द रॉक ने WWE में की हैं लेकिन सीएम पंक कभी नहीं कर पाए।

3- WWE दिग्गज द रॉक ने Royal Rumble मैच जीता है लेकिन सीएम पंक ने नहीं

youtube-cover

द रॉक ने अपने ऐतिहासिक करियर में कई अलग-अलग तरह के मैच जीते हैं, जिसमें से एक Royal Rumble है। रंबल मैच में 30 सुपरस्टार्स रहते हैं और ऐसे में उन्हें हराकर मैच जीतना आसान काम नहीं है। हालांकि, द रॉक ने इस बड़े मैच को जीतने की उपलब्धि हासिल की हुई है। वो 2000 के Royal Rumble मैच का हिस्सा बने थे और अंत में उन्होंने बिग शो को एलिमिनेट करके जीत दर्ज की थी।

दूसरी ओर सीएम पंक ने कई बार रंबल मैचों में जगह बनाई है। इसी बीच वो कई बार मैच में अंत तक भी बने रहे और ढेरों एलिमिनेशन भी किए, इसके बावजूद उनकी जीत नहीं हुई है। सीएम पंक ने 2024 के Royal Rumble मैच को जीतने के इरादे से एंट्री की थी और वो अंत तक गए भी थे। हालांकि, कोडी रोड्स ने उन्हें बाहर करके जीत दर्ज कर ली थी। पंक जरूर Royal Rumble जीतने का कारनामा आने वाले कुछ सालों में करना चाहेंगे।

2- WWE दिग्गज सीएम पंक ने कभी द रॉक को नहीं हराया लेकिन ग्रेट वन उन्हें हरा चुके हैं

youtube-cover

सीएम पंक और द रॉक के बीच दुश्मनी सभी को जरूर याद होगी। दोनों के बीच 2013 की शुरुआत में अनबन शुरू हो गई थी और इसके बाद उनके बीच दो मैच हुए। Royal Rumble 2013 में सीएम पंक ने द रॉक के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप को दांव पर लगाया। पंक को इसके पहले हरा पाना मुश्किल लग रहा था। हालांकि, द रॉक ने उन्हें पराजित करते हुए 434 दिनों के टाइटल रन का अंत कर दिया।

सीएम पंक को द रॉक से बदला लेने और उनपर जीत दर्ज करने का मौका अगले ही इवेंट में मिला था। Elimination Chamber 2013 में द रॉक और सीएम पंक का फिर से मैच हुआ। इसमें रॉक ने जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप रिटेन की थी। इसके बाद से दोनों के बीच कभी मैच नहीं हुआ। रॉक ने तो सीएम पंक को हराया है लेकिन बेस्ट इन द वर्ल्ड कभी यह कारनामा नहीं कर पाए हैं। अब शायद यह मैच कभी हो भी नहीं पाएगा।

1- WWE दिग्गज द रॉक ने WrestleMania मेन इवेंट किया हुआ है

youtube-cover

सीएम पंक ने अपने करियर में बड़ी-बड़ी चीजें की हैं लेकिन WrestleMania मेन इवेंट करने का चांस उन्हें अब तक नहीं मिल पाया। यह सही मायने में काफी ज्यादा निराशाजनक चीज है। पंक ने अपने WWE करियर में 7 बार WrestleMania में मैच लड़ा है लेकिन वो कभी भी मेन इवेंट स्पॉट हासिल नहीं कर पाए हैं और उन्हें आज भी इसका मलाल होता है। दूसरी ओर द रॉक यह कारनामा कर चुके हैं।

रॉक ने एक या दो बार नहीं, बल्कि कुल 6 बार यह कारनामा किया है। उन्होंने अपने पिछले 4 WrestleMania मैचों में से 3 मेन इवेंट में लड़े हैं। WrestleMania XL की नाईट 1 में रॉक ने रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का सामना किया था। इसमें रॉक और रोमन की जीत भी हुई थी। साफ तौर पर रॉक के पास इतने सारे WrestleMania मेन इवेंट हैं लेकिन सीएम पंक के पास एक भी नहीं। हालांकि, आगे जाकर उनकी किस्मत बदल सकती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications