Things The Rock Can Do: WWE Elimination Chamber बहुत ही जबरदस्त होने वाला है। वहां पर द रॉक (The Rock) और कोडी रोड्स का सैगमेंट देखने को मिलेगा। SmackDown में पिछले हफ्ते रॉक ने कोडी से उनकी आत्मा की मांग की थी। इसके अलावा उनका चैंपियन बनने के लिए भी कहा था। अब इस ऑफर का जवाब कोडी को आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में देना है। उनके अगले कदम पर सभी की नज़रें टिकी हैं। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन चीजों की बात करेंगे जो Elimination Chamber में कोडी द्वारा ऑफर स्वीकार ना करने के बाद द रॉक कर सकते हैं।
#3 सीएम पंक को प्रेरित कर सकते हैं WWE दिग्गज द रॉक
सीएम पंक पहले से ही द रॉक के फैन नहीं रहे हैं। दोनों का इतिहास रिंग में काफी तगड़ा रहा है। SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में पंक ने कोडी रोड्स से WrestleMania 41 को लेकर कुछ शब्द कहे। साथ ही साथ उन्होंने कोडी से रॉक के ऑफर को स्वीकार नहीं करने के लिए कहा।
पंक ने ये भी कहा कि उनके शुरुआती करियर में अगर उन्हें ऑफर मिलता तो वो स्वीकार कर लेते। ये एक चाल भी हो सकती है। अगर पंक को WrestleMania मेन इवेंट करने का वादा किया जाता तो फिर वो अपनी आत्मा रॉक को दे सकते हैं। ये एक बड़ी संभावना है। कोडी के मना करने पर द बेस्ट इन द वर्ल्ड को रॉक ऑफर पेश कर सकते हैं।
#2 क्या Elimination Chamber मैच में WWE दिग्गज द रॉक शामिल होंगे?
ये चीज बहुत दिलचस्प हो सकती है अगर द रॉक आगामी मेंस चैंबर मैच में एंट्री कर उसे जीत जाएं। कोडी रोड्स उनके ऑफर को स्वीकार नहीं करते हैं तो अंतिम समय में रॉक द्वारा बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।
रॉक चैंबर मैच जीतकर WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो चीजें बहुत ही रोमांचक हो जाएंगी। वैसे भी कोडी और रॉक के बीच लंबे समय से सिंगल्स मैच होने की अफवाहें चल रही हैं।
#1 WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स से उनकी चैंपियनशिप छीन सकते हैं द रॉक
अब तक फैंस द रॉक की ताकत को पहचान गए होंगे। वो बैकस्टेज किसी के लिए भी निर्णय लेने में पूरी तरह से सक्षम हैं। अगर कोडी रोड्स ने उनके ऑफर को स्वीकार नहीं किया तो फिर रॉक उनके खिलाफ बड़ा कदम उठा सकते हैं।
हो सकता है कि कोडी से उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप द रॉक छीन लें। रॉक कह सकते हैं कि कोडी टॉप चैंपियन बनने के लायक नहीं हैं। ऐसा हुआ तो फिर एक और नया ट्विस्ट कहानी में जुड़ जाएगा। इससे कहीं ना कहीं फैंस भी उत्साहित हो जाएंगे।