3 जबरदस्त चीज़ें जो WWE SmackDown की USA नेटवर्क पर वापसी को यादगार बना सकती हैं

Ujjaval
WWE SmackDown के सीजन प्रीमियर पर फैंस की नज़र है (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown के सीजन प्रीमियर पर फैंस की नज़र है (Photo: WWE.com)

Things Make SmackDown USA Network Return Memorable: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड पर फैंस की नज़र है। यह USA नेटवर्क पर SmackDown का प्रीमियर एपिसोड होगा। WWE ने जरूर इस शो को खास बनाने का प्लान बनाया होगा। इसी वजह से कुछ बेहतरीन मैचों का ऐलान पहले ही WWE द्वारा कर दिया गया है। फैंस को आज भी SmackDown का FOX पर डेब्यू एपिसोड याद होगा।

WWE ने उस एपिसोड को कई रिटर्न और सरप्राइज द्वारा खास बनाया था। USA नेटवर्क पर वापसी वाले ब्लू ब्रांड के शो को भी WWE उसी तरह ऐतिहासिक बनाना चाहेगी। इसके लिए कंपनी को अपनी बुकिंग के मामले में कुछ बड़े फैसले लेने होंगे। इस आर्टिकल में हम 3 जबरदस्त चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो SmackDown के USA नेटवर्क पर प्रीमियर एपिसोड यादगार बना सकती है।

3- रैंडी ऑर्टन का WWE SmackDown में केविन ओवेंस के पार्टनर के रूप में आना

WWE SmackDown के एपिसोड में केविन ओवेंस के सामने थोड़ी मुश्किल होगी। दरअसल, उनका सामना एक टैग टीम मैच में ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर से होने वाला है। मैच के लिए केविन को एक पार्टनर चाहिए और फैंस यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि आखिर कौन यह स्टार होगा। रैंडी ऑर्टन पिछले एक हफ्ते से नज़र नहीं आए हैं और अब उनकी वापसी हो सकती है।

रैंडी ऑर्टन अगर केविन ओवेंस के पार्टनर के रूप में आएंगे, तो यह शानदार चीज़ होगी। इससे SmackDown का यह एपिसोड खास बन जाएगा और फैंस द्वारा उन्हें शानदार रिएक्शन मिलेगा। केविन और रैंडी अच्छे दोस्त भी हैं। इसी वजह से उन्हें साथ देखना खास होगा। रैंडी आकर केविन को थ्योरी और ग्रेसन के खिलाफ जीत दिला सकते हैं।

2- ऑस्टिन थ्योरी का WWE SmackDown में आखिर ग्रेसन वॉलर को धोखा देना

WWE SmackDown में काफी समय से ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर के बीच अनबन चल रही है। ऐसा महसूस हो रहा है कि वॉलर अपने फायदे के लिए थ्योरी को उपयोग कर रहे हैं। समय के साथ यह चीज़ ऑस्टिन को भी समझ आ रही है और वो धीरे-धीरे फेस टर्न की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में WWE उनके इस मौके को खास बनाने के लिए SmackDown के प्रीमियर एपिसोड का उपयोग कर सकता है।

SmackDown में अगर केविन ओवेंस और उनके मिस्ट्री पार्टनर द्वारा ऑस्टिन और ग्रेसन को हार मिलती है, तो इसके बाद कुछ धमाकेदार चीज़ें हो सकती हैं। ग्रेसन रिंग में ही थ्योरी को हार का जिम्मेदार ठहराते हुए गुस्सा निकाल सकते हैं। इसके बाद आखिर पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन का बेबीफेस टर्न हो सकता है और वो ग्रेसन द्वारा सवाल किए जाने का बदला लेकर फैंस को खुश कर सकते हैं। उनका बेबीफेस टर्न देखने लायक होगा।

1- WWE SmackDown में रोमन रेंस का पॉल हेमन और जिमी उसो के साथ वापस आना

SmackDown के एपिसोड को अगर WWE को खास और यागदार बनाना है, तो उन्हें रोमन रेंस की वापसी जरूर बुक करनी चाहिए। इससे शो में चार चांद लग जाएंगे। रोमन के WrestleMania के बाद ब्रेक पर जाने के दौरान जिमी उसो और पॉल हेमन दोनों पर ब्लडलाइन ने हमला किया और वो नज़र नहीं आए हैं। फैंस इन दोनों को काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं और हर कोई उनकी वापसी देखना चाहते हैं।

WWE अगर रोमन रेंस की वापसी को खास और प्रभावशाली बनाना चाहता है, तो वो असली ट्राइबल चीफ के साथ Hall of Famer पॉल हेमन और जिमी उसो को भी ला सकते हैं। इसी के साथ ओरिजिनल ब्लडलाइन के रीयूनियन का एंगल शुरू हो सकता है। फैंस एक बार फिर तीनों को साथ देखकर खुश होंगे। इससे जरूर सोलो सिकोआ और नए ब्लडलाइन के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now