WWE के 3 सबसे बड़े सुपरस्टार्स जिनकी शायद 2024 में रिंग में वापसी नहीं हो पाएगी

Ujjaval
2024 में कुछ WWE स्टार्स की वापसी संभव नहीं लग रही (Photo: WWE.com)
2024 में कुछ WWE स्टार्स की वापसी संभव नहीं लग रही (Photo: WWE.com)

Biggest Superstars May Not Return Ring 2024: WWE में इस साल कई बड़े सुपरस्टार्स इन-रिंग एक्शन में आए। 2023 फैंस के लिए यादगार रहा था लेकिन 2024 उससे भी बेहतर साबित हुआ है। अभी साल के समापन में समय है लेकिन फिर भी कई यादगार और ऐतिहासिक पल देखने को मिल गए हैं। इस समय कई सारे बड़े सुपरस्टार्स इन-रिंग एक्शन से दूर हैं।

रोमन रेंस भी ब्रेक पर थे और वो अब वापस आ गए हैं। इसके अलावा आने वाले महीनों में जिमी उसो, शार्लेट फ्लेयर और पॉल हेमन की ऑन-स्क्रीन वापसी की उम्मीद लगाई जा रही है। इसी बीच कुछ ऐसे भी दिग्गज हैं, जो शायद इस साल वापसी नहीं कर पाएंगे। इस आर्टिकल में हम WWE के 3 सबसे बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनकी 2024 में शायद रिंग में वापसी नहीं हो पाएगी।

3- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर का अभी रिंग में वापस आना मुश्किल है

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर कई विवादों में फंसने के कारण एक्शन से पूरी तरह दूर हो गए। उनका आखिरी मैच SummerSlam 2023 में आया था। कई बार बीस्ट की वापसी के कयास लगाए जाने लगे और ट्रिपल एच से भी लैसनर के बारे में पूछा गया लेकिन उन्होंने कभी भी कोई क्लियर जवाब नहीं दिया। इससे पता चलता है कि अभी ब्रॉक लैसनर को दोबारा टीवी पर लाने के लिए कंपनी के पास किसी भी तरह का प्लान नहीं है।

एक रिपोर्ट में कहा गया था कि WWE को इस समय ब्रॉक लैसनर से दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है। ऐसा महसूस हो रहा है कि जब तक ब्रॉक लैसनर का विंस मैकमैहन से जुड़े विवादों में से नाम हट नहीं जाता, तब तक उनकी वापसी शायद नहीं हो पाएगी। ट्रिपल एच ने बोला कि ब्रॉक के हाथ में ही उनकी वापसी की कमान है लेकिन WWE की लीगल टीम की अनुमति के बिना बीस्ट का वापस आना मुश्किल है।

2- जॉन सीना WWE में सीधा अगले साल आकर रिटायरमेंट टूर की शुरुआत कर सकते हैं

youtube-cover

जॉन सीना ने Money in the Bank 2024 में आकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि वो 2025 में रिटायर होने वाले हैं। उनका रिटायरमेंट टूर साल 2025 के अंत में खत्म होगा। एक रिपोर्ट में बताया गया था कि अगले साल Raw के नेटफ्लिक्स पर डेब्यू के साथ ही सीना के रिटायरमेंट टूर की शुरुआत होगी। ऐसे में जॉन सीना पूरे अगले साल उपलब्ध रहने के लिए अभी अपनी फिल्मों को समय देना चाहेंगे।

इसी वजह से जॉन सीना की 2024 में अब और अपीयरेंस के चांस काफी कम हैं। वैसे भी अब Survivor Series WarGames के अलावा कंपनी का कोई उतना महत्वपूर्ण इवेंट इस साल नहीं बचा है। इसी वजह से 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को सीधा अगले साल ही इन-रिंग एक्शन में देखा जा सकता है। सीना के रिटायरमेंट टूर पर सभी फैंस की नज़र रहने वाली है।

1- WWE दिग्गज द रॉक अब सीधा अगले साल WrestleMania के लिए आ सकते हैं

youtube-cover

द रॉक ने 2024 को खास बनाने में एक अहम किरदार निभाया। उनका जबरदस्त हील टर्न हुआ और हमें फाइनल बॉस वाला कैरेक्टर देखने को मिला। WrestleMania XL में द रॉक इन-रिंग एक्शन में नज़र आए। हालांकि, इसके बाद ग्रेट वन ने ब्रेक लेने का फैसला किया क्योंकि उन्हें अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान देना है।

द रॉक इसी वजह से अभी एक्शन से दूर हैं और उन्हें काफी महीने हो गए हैं। अभी जिस तरह से धीरे-धीरे ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन चल रही है और कोडी रोड्स भी अपनी चीज़ों में व्यस्त हैं, ऐसा लग रहा है कि 2024 में अब शायद रॉक दोबारा WWE टीवी पर नज़र नहीं आएंगे। अगले साल ही उनकी एंट्री हो सकती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now